शिमोगा \ कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात बड़ा हादसा हुआ | यहां एक धमाके से घरों को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि इस हादसे में अबतक कुल 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है | पुलिस के मुताबिक, ये ब्लास्ट डाइनामाइट के कारण हुआ, हालांकि अभी भी इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है | पुलिस का कहना है कि अभी तक दो शवों को बरामद किया जा चुका है | दरअसल यहां शिमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में इतना भयंकर धमाका हुआ कि आसपास के इलाके भूकंप की तरह कांप गए | धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों के कांच टूटकर बिखर गए |
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे के आसपास यह हादसा सामने आया | लोगों को एक बारगी लगा को कोई बड़ा भूकंप आ गया | लोग घरों से भाग खड़े हो गए | सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के स्थान की घेराबदी कर बम विस्फोटक दस्ते को सूचना दी | दस्ते के आने के बाद ही पुलिस और बचाव कर्मी खदान में दाखिल हुए तो उन्हें यहां-वहां पड़े हुए शव दिखाई दिए | आशंका जताई जा रही कि इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है | सुबह तक 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई थी | माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे | धमाका ऐसा हुआ कि न केवल शिमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए |
हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोग भूकंप की आशंका में घबरा गए, लेकिन शिमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था | पुलिस की ओर से बताया गया कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ | ट्रक में मौजूद 8 मजदूरों की मौत हो गई | स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया | लोगों ने सोशल मीडिया पर धमाके के कारण घरों में बिखरे कांच और टूटे शीशे की तस्वीरें भी शेयर कीं |
फिलहाल, शवों की पहचान नहीं की गई है | शिमोगा पुलिस ने देर रात ही पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया था, ताकि आगे किसी बड़ी घटना को रोका जा सके | ये धमाका कितना बड़ा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना अनुभव बताते हुए लिखा कि उन्हें ये महसूस हुआ मानो कोई भूकंप आया हो. हालांकि, पुलिस ने भूकंप की किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया है |इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि शिवमोगा में हुए हादसे से आहत हूं। इसके अलावा कार्यालय की ओर से मृतकों के परिवारजनो के प्रति शोक जताया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मंत्री डीके. शिवकुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है | साथ ही मामले की जांच की अपील की है | आपको बता दें कि शिमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा का गृह जिला है | ऐसे में अब इस घटना के बाद सतर्कता बरती जा रही है और मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश जारी है |