Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ा हादसा टला : चारबाग स्टेशन के पास पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां, गलत ट्रैक के वजह से हुआ हादसा, मचा हड़कंप, देखे वीडियो

लखनऊ/  लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से पहले शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के 2 डिब्बे आज सुबह पटरी से उतरे गए। स्टेशन के नजदीक खम्बनपीर ब्रिज के पास गाड़ी संख्या 4674 के डिब्बे पटरी से उतरने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा इंतजाम शुरू किया। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ यात्रियों के छुट-पुट घायल हुए हैं। उनको स्टेशन पर ही मेडिकल सुविधाएं दे दी गई। ऐसे में बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया।  

घटना सोमवार सुबह 7:45 बजे की है। अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां कुछ यात्री उतरे और जयनगर जाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन में चढ़े। स्टेशन से निकलकर कुछ दूर चलते ही खम्मन पीर की मजार के पास ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रेन के झटके से रुक जाने की वजह से सो रहे यात्रियों की नींद टूट गई और वह घबरा गए। आनन-फानन कंट्रोल रूम के जरिए रेलवे प्रशासन को सूचना मिली की दो बोगियां डी1 और थर्ड एसी बोगी बी5 पटरी से उतर गई हैं, जिसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।इन बोगियों में 100 से अधिक यात्री थे। हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेन की स्पीड कम थी इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के डिरेलमेंट को लेकर आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और बोगियों को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।

 सूचना पर रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों की देखभाल करने से लेकर पटरी से ट्रेन के दो डिब्बे उतरने के कारण का पता लगाने में जुटे रहे। यह घटना चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले की है।‌यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया। रेलवे ने बताया कि ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित रहे। इस दौरान डेढ़ घंटे तक लाइन बाधित रहा।  उत्तर रेलवे प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हादसे की वजह प्रथम दृष्टया यह सामने आ रही है कि ट्रेन को गलत ट्रक पर ले जाने की वजह से डिब्बे पटरी से उतरे। ट्रेन को दाईं ट्रैक पर आना था, जबकि उसे बाईं ओर वाले ट्रैक पर ले जाया गया, जिसकी वजह से डिरेलमेंट हुआ हालांकि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी, जिसके लिए समिति गठित करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़े : मनोज अग्रवाल की हसरत ही रह गई दूल्हा बनने की, दुल्हन बनने से पहले युवती गहने और कीमती सामान लेकर फरार, आईएएस युवती से शादी की तमन्ना पड़ी भारी, 16 तारीख को होने वाली थी शादी, पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि शादी के पूर्व मॉल से 6 लाख रुपये के कीमती सूट भी खरीदी, फिर हुई रफू चक्कर, जाँच में जुटी पुलिस, इस युवती की तस्वीर देखकर आप भी हो जाये सतर्क

Exit mobile version