आदिवासी छात्रों के भविष्य को अंधकार में डाल रही भूपेश सरकार,तकनीकी खामी का बहाना बना कर होनहार छात्रों के करियर से ना खेलें सरकार – भाजपा जिला अध्यक्ष

0
7

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा- सुकमा जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष हुॅगाराम मरकाम ने प्रेस नोट जारी कर कहा हैं कि । नीट परीक्षा पास करने के बावजूद भी शासन प्रशासन के घोर लापरवाही के कारण दन्तेवाडा के गरीब प्रतिभावान आदिवासी छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता हैं । जिससे गरीब आदिवासी छात्रों के जीवन पर बुरा असर पढ़ सकता हैं । सर्वर की तकनीकी खामी बता कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहा हैं प्रशासन । भाजपा जिलाध्यक्ष हुॅगाराम मरकाम का इस सम्बंध में कहना हैं की दन्तेवाड़ा के आदिवासी गरीब छात्रो के साथ बहुत गलत हुआ है । कोर्ट में पिटीशन दायर कर न्याय के लिये आवाज बुलंद किया जायेगा । इसे शिक्षा के अधिकार का हनन व आदिवासी छात्रो के अधिकार का हनन माना जायेगा । जिसका भाजपा जिला सुकमा घोर निंदा करता हैं। विपरित पारिस्थिति में गरीब आदिवादी छात्र सुविधा के अभाव में भी नीट जैसे कठिन परीक्षा पास कर अपने परिवार व अपने राज्य के साथ ही जिला का भी नाम रोशन करते हैं । फ़िर भी सर्वर डाऊन जेसे तकनीकी खामी के कारण उनके भविष्य के साथ नही खेलना चाहिए । होनहार छात्रो के मानसिक स्थिति पर भी इसका असर होता हैं ।

ये भी पढ़े : कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस आज से लागू ,जानें कहां रहेगी सख्ती और कहां मिलेगी छूट 

पड़े लिखे छात्रों के हौसला अफजाई करने के बदले प्रशासन इसके विपरित सर्वर डाऊन जैसे तकनीकी कारण का हवाला दे के छात्रो के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकती हैं । यें शासन प्रशासन के गरीब छात्रों के प्रति लापरवाही को दर्शाता हैं । प्रदेश में वेसे भी भुपेश सरकार के आने के बाद से ही पढे लिखे बेरोजगार युवा को रोजगार नही मिल रहा हैं।और दन्तेवाड़ा जैसे सुदूर जिला से नीट परीक्षा पास करने के बाद भी शासन प्रशासन के लापरवाही के कारण मेडिकल परीक्षा मे प्रवेश नही मिला । जो खेद का विषय है । हूंगाराम मरकाम ने कहा हैं की राज्य में भाजपा की सरकार में माननीय रमन सिंह के नेतृत्व की सरकार में जहाँ एक और गरीब आदिवासी छात्रो के लिये ही दन्तेवाड़ा जैसे जिले में एजूकेशन हब का निर्माण किया गया था । जिसके परिणाम स्वरूप ही वह के गरीब आदिवासी छात्र नीट जेसे परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना देखता हैं । पर प्रशासन की लापरवाही से उन्हे मेडिकल की परीक्षा में नही बैठने मिलता है । इससे बढी लापरवाही नही हो सकती । इस सम्बंध में माननीय राज्यपाल से छात्रो को न्याय दिलाने की माँग भाजपा जिला सुकमा द्वारा किया जायेगा व छात्रो को पुनः द्वितीय चरण काऊंसलिंग में स्थान दिलाने की माँग मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव से करेंगे । आदिवासी गरीब होनहार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगें ।