Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhभूपेश कैबिनेट की बैठक इस दिन, पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, धान...

भूपेश कैबिनेट की बैठक इस दिन, पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, धान खरीदी समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव!

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 22 नवम्बर को बुलाई गई है. बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. करीब दो महीने से अधिक वक्त के बाद आहूत हो रही इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वहीँ बैठक के लिए विभागों के सचिवों से प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने पर चर्चा की जा सकती है. वहीँ धान के अवैध परिवहन और बेस्ट पुलिसिंग पर चर्चा संभव है. बता दें कि पहले अफसरों ने संकेत दिए थे कि दिवाली के बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे, मगर कोरोना संक्रमण को देखते असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कैबिनेट में इस पर विचार किया जा सकता है.

इसके अलावा एक दिसंबर से धान खरीदी और विवेकानंद जयंती के मौके पर दो दिन का युवा महोत्सव मनाने पर भी मंथन किया जा सकता है। वहीँ कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को लेकर भी निर्णय किया जा सकता है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img