रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक कुल 276.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ईडी ने 10 नवंबर को चैतन्य बघेल की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया, जिनमें 59.96 करोड़ रुपये की 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि शामिल हैं। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और सावधि जमा भी जब्त किया गया है।

ईडी की जांच में पता चला है, कि चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट के शीर्ष पर थे और उन्होंने अवैध धन का हिसाब रखा था। उन्होंने इस धन का उपयोग अपने रियल एस्टेट व्यवसाय में किया और इसे बेदाग संपत्ति के रूप में पेश किया। चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पूर्व आईएएस अधिकारी और विधायक शामिल हैं।
