बजट : भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, इन परीक्षाओं की फीस माफ,खुलेंगे 32 हिंदी मीडियम स्कूल

0
24

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पीएससी और व्यापम में राज्य के प्रतिभागियों को परीक्षा फीस से छूट दिए जाने की घोषणा की है। सीएम ने हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की है।

इससे 17 हजार 500 बच्चे लाभान्वित होंगे। भवन विहीन 40 हाई स्कूलों एवं 17 हायर सेकेंडरी विद्यालयों के नवीन भवन का निर्माण होगा। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान बस्तर जिला जगदलपुर, बासीन जिला बालोद , माकड़ी जिला कोंडागांव में शासकीय विद्यालय और मुंगेली में शासकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किया है।