BHU ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे आवेदन कर पाएं नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

0
24

BHU recruitment / बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2020 निर्धारित की गई है. इस वैकेंसी के तहत बीएचयू के आईएमएस अस्पताल में बाल रोग विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती की जाएगी.

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर 10 मई 2020 को शाम 05:00 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल आधारित परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के 5 पदों को भरा जाएगा.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए 14 मई 2020 की सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र का पता ‘न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस, बीएचयू’ है. वहीं, कौशल परीक्षा 14 मई 2020 को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी.

भर्ती से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .