भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का रॉयल अवतार देख फैंस की थमीं सांसें, नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / भोजपुरी फिल्मों से हिंदी सिनेमा और टीवी शोज में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा के नए लुक की खूब चर्चा हो रही है | एक्ट्रेस मोनालिसा की हर अदा उनके फैंस को पसंद आती है |

लेकिन इस बार मोनालिसा ने एक ऐसा शूट कराया है जिसमें वह काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं | मोनालिसा की ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे |

दरअसल जल्द ही मोनालिसा अपने नए सीरियल में नजर आने वाली हैं | मोनालिसा के नए शो का नाम है नमक इस्क का | एक्ट्रेस का ये नया शो कलर्स पर प्रसारित होने वाला है, इस शो में मोनालिसा इरावती की भूमिका में दिखाई देंगी | बता दें शो में मोनालिसा इरावती नामक दबंग लेडी का कैरेक्टर प्ले करती हुई नजर आने वाली हैं |

इस आगामी टेलीविजन शो में उनका किरदार उनका ड्रीम रोल है | ‘नमक इश्क का’ में एक डांसर की कहानी बताई गई है, जिसका नाम चमचम है | उसे शादी का बहुत मन रहता है, लेकिन समाज उसे बहू के रूप में अपनाने से इंकार करती है | मोनालिसा शो में एक नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं |

अपने किरदार के बारे में मोनालिसा ने बताया, ‘शो में मेरा किरदार नकारात्मक है, जिसका नाम ईरावती वर्मा है, जो कि बहुत स्ट्रॉन्ग और धूर्त है, लेकिन लोगों के सामने मीठा बोलती है और खुद को मासूम दिखाती है | इस किरदार के कई सारे शेड्स हैं, जिसके बारे में धीरे-धीरे जानने को मिलेगा |’ 

वह आगे कहती हैं, ‘लोग ईरावती से डरते हैं | परिवार में भी उसका ही चलता है | यह एक बेहद ही सशक्त किरदार है | यह मेरा ड्रीम रोल है | मुझे अभी कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिल रही हैं |’

‘नमक इश्क का’ में श्रुति शर्मा को चमचम के किरदार में देखा जाएगा | उनके अलावा, आदित्य ओझा और विशाल आदित्य सिंह भी हैं | मोनालिसा को उनके सीरियल ‘नजर’ से काफी पहचान मिली है |