BHEL को NMDC देगा बड़ा झटका , 1394 करोड़ के कांट्रेक्ट को तोड़ने के लिए भेजा नोटिस |

0
12

रायपुर / BHEL की लेटलतीफी पर NMDC अब बड़ा फैसला करने जा रहा है। NMDC जल्द ही भेल से 8 साल पहले किये अपने करार को खत्म करने जा रहा है। इसके लिए बकायदा NMDC ने BHEL को नोटिस भी जारी कर दिया है।  

NMDC के मुताबिक रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम    को लेकर कई दफा मंत्रालय स्तर पर और कई बार NMDC ने अपने स्तर पर BHEL से फॉलोअप किया, लेकिन देरी जारी रही। 5 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक सिस्टम का काम पूरा नहीं हुआ है। काम पूरा करने आखिरी तारीख के 94 महीने गुजर जाने के बाद भी सिस्टम लगने के आसार नहीं होते देख अब NMDC ने कांट्रेक्ट को तोड़ने का फैसला लिया है। करार तोड़ने के लिए NMDC ने 25 जून को BHEL को नोटिस भेज दिया है। अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नये सिरे से काम शुरू किया जायेगा।

दरअसल एक अगस्त 2011 को NMDC ने रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम के लिए 1395 करोड़ का करार किया था। इस पैकेज के पूरा होने के लिए अनुबंध की तारीख 28 फरवरी 2014 की थी, लेकिन लेटलतीफी का आलम ये रहा कि रॉ मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम के पूरा होने की आखिरी तारीख के पांच साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। लिहाजा अब NMDC ने इस मामले में बड़ा निर्णय लेते हुए अनुबंध को तोड़ने का फैसला किया है।