झारखंड की शराब को छत्तीसगढ़ की शराब बनाकर बेचने का भांडाफोड़, आबकारी अमला की उड़नदस्ता टीम ने मौके पर दी दबिश, दो लाख की अवैध शराब व बाटलिंग की जाने वाली मशीन जब्त, कोतरा रोड क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा था सस्ती को मंहगी शराब बनाने का अवैध कारोबार

0
10

रिपोर्टर -उपेंद्र डनसेना

रायगढ़. कोतरा रोड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। यहां एक मकान को किराए में लेकर वहां दूसरे राज्य की शराब से छत्तीसगढ़ की महंगी ब्रांड की शराब बना कर बेचा जा रहा था। जहां मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आबकारी अमला की उड़नदस्ता टीम व स्थानीय आबकारी अमला ने मौके पर दबिश दी और यहां से लगभग दो लाख रूपए की अवैध शराब व बाटलिंग की जाने वाली मशीन को जब्त किया है। मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी अमला व उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतरा रोड क्षेत्र में एक किराए के मकान में अवैध शराब बना कर उसकी सप्लाई की जाती है। जहां उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की सुबह आबकारी उड़नदस्ता टीम व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर दबिश दी। जांच के दौरान यह पता चला कि रवि राजपूत यहां किराए का मकान लेकर किराना दुकान का संचालन किया जाता है और उससे पूछताछ में पता चला कि यहां कई कमरे हैं, जो कोई विनय ठाकुर नामक युवक ने किराए में ले रखा है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ , दो नक्सली ढेर, क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज

यहां कमरों की जांच करने में झारखंड प्रदेश व ओड़िसा की शराब मिली और साथ ही छत्तीसगढ़ की महंगी अंग्रेजी ब्रांड की लगभग बीस हजार ठक्कन मिली। इसके अलावा यहां शराब की बोतलों को ठक्कन से पैक करने वाली मशीन भी मिली। जिसे जब्त करते हुए आबकारी अमला ने उक्त घर को सील कर दिया है और मामले में अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई में एडीओ आईबी मारकंडेय, एडीओ रमेश अग्रवाल, आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजित कुमार गुप्ता, राकेश राठौर, आशीष उप्पल, शिव कुमार वैष्णव, संुदरलाल प्रधान, जितेश नायक, नगर सेना से निर्मल साव, अजय दास, धर्मेन्द्र साव, दिलीप टंडन, फूलकुमारी, सरोजनी, सुनीता, चालक अशोक पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

ये भी पढ़े : बड़ा हादसा : घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

इतनी मात्रा में मिली शराब

जांच में पता चला कि झारखंड से शराब मंगाकर यहां छत्तीसगढ़ ब्रांड की शराब की बोतलों में डाल कर इसकी सप्लाई की जाती थी। ऐसे में यहां से झारखंड की 222 नग ब्लैक रॉक ब्रांड, छह नग आरएस, 54 नग ओड़िसा का नबंर वन का क्वार्टर, 42 नग ओड़िसा की आईबी शराब कुल 198.78 बल्क लीटर है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख चार सौ रूपए बतायी जा रही है।

ये भी पढ़े : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर शव देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, आत्महत्या का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

आबकारी  उड़नदस्ता प्रभारी, रंजित कुमार गुप्ता ने बताया कि किराए के मकान में झारखंड की शराब को छत्तीसगढ़ की बोतल में पैक कर इसकी सप्लाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर यहां दबिश दी गई और करीब दो लाख रूपए का अवैध शराब व बॉटलिंग किए जाने वाली मशीन जब्त की गई है। यह मकान किसी विनय ठाकुर के द्वारा लिए जाने की बात पूछताछ में सामने आयी है।