ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि इस अभिनेत्री के प्यार में दीवाने थे भाईजान सलमान खान, रात भर रोए थे लेकिन नहीं माने पिता वरना……

0
14

मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अब तक कुंवारे हैं और उनके परिवार वालों के साथ ही उनके फैंस भी उम्मीद लगातार छोड़ते जा रहे हैं। सलमान 57 साल के हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई लड़की पसंद ही नहीं आई। ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान की जिंदगी अधूरी सी हो गई और उन्होंने शादी से जैसे मुंह ही मोड़ लिया।

सलमान खान की प्रेम कहानी की बात की जाए तो सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि कैटरीना, सोनाक्षी और संगीता बिजलानी जैसी एक्ट्रेस पर भी उनका दिल आया लेकिन उनकी लव स्टोरी सक्सेस नहीं हुई। संगीता बिजलानी से तो उनकी शादी एकदम होने ही वाली थी, शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन आखिर वक्त उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।

इस बीच सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि वह जूही चावला से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने इस शादी से इनकार कर दिया था। वीडियो में सलमान खान बहुत यंग लग रहे हैं। होस्ट उनसे पूछती हैं, जूही चावला के बारे में बताइए। जवाब में सलमान खान कहते हैं, बहुत स्वीट हैं जूही चावला। मैंने एक बार उनके पिता से जूही के साथ शादी को लेकर बात की थी लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। पता नहीं क्या चाहिए था उनको लेकिन मैंने सोचा कि उन्होंने मना किया है तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा।

मालूम हो कि जूही चावला ने जय मेहता के साथ शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम जाह्नवी और अर्जुन हैं। जूही चावला के पति मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के मालिक हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के साथ वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं। जय मेहता का कारोबार अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप में फैला हुआ है। साल 1995 में जूही और जय मेहता की शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे जहान्वी मेहता और अर्जुन मेहता हैं।