बिहार के भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड स्थित मडड्डा मध्य विद्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। प्रार्थना सभा में थोड़ी देरी से पहुंचने पर शिक्षक संजय साह ने गुस्से में पांच छात्राओं की बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी गंभीर थी कि सभी छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा।
पीड़ित छात्राओं – ज़ीनत प्रवीण, शाबाना खातून, अलीफा प्रवीण, रुकैया खातून और अर्चना कुमारी – ने बताया कि शिक्षक ने बिना कुछ कहे बाल पकड़कर जमीन पर पटका और गर्दन पर मुक्के मारे, जिससे वे बेसुध हो गईं।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक खेत-खलिहान छोड़कर स्कूल पहुंचे और ऑटो से घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक संजय साह का व्यवहार पहले भी हिंसक रहा है और वे अन्य शिक्षकों से भी मारपीट कर चुके हैं। जब लोगों ने शिक्षक से सवाल किया तो उसने बेहिचक कहा, “क्या आप अपने घर में बच्चों को नहीं पीटते?” इस जवाब ने ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ा दिया और विद्यालय में तालाबंदी कर प्रशासन को शिकायत सौंपी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर पांडे ने बताया कि शिक्षक पहले भी विवादों में रहे हैं। पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी गई है और विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।
