Site icon News Today Chhattisgarh

दरिंदगी की हादे पार, नग्न अवस्था में मिली युवती की सिर कटी लाश, दहशत में लोग, बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, जांच में जुटी पुलिस

रांची / झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में उस वक्त लोग दहशत में आ गए, जब इलाके के जंगल से एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ | इतना ही नहीं युवती के बदन पर कोई कपड़े नहीं थे | पुलिस के मुताबिक युवती को बेरहमी से मारा गया है | यहां तक कि उसके गुप्तांग भी काट दिए गए हैं | रांची शहरी क्षेत्र से महज 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी के जंगल की खामोशी में मानो युवती की चीख गूंज रही हो |

दरअसल, ओरमांझी के इस जंगल में एक नग्न अवस्था में युवती की लाश बरामद हुई और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब युवती का सिर उसके धड़ से अलग देखा गया | साथ ही साथ उसके गुप्तांग को भी क्षतिग्रस्त पाया गया | इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली है और लोग दहशत में हैं |

बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने रांची के अल्बर्ट इक्का चौक पर इस नृशंस हत्या के विरोध में मार्च निकाला है | साथ ही राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला भी फूंका |

प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रभारी आरती कुजूर ने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों ने अपराधियों के मनोबल को बढ़ाया है | उन्होंने कहा कि ओरमांझी में लड़की के साथ जिस तरह की घटना घटी है, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं है | रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना निर्भयाकांड से भी अधिक पीड़ादायक है | अपराधियों ने हैवानियत की हद पार कर दी, जिस प्रकार से युवती के साथ दुष्कर्म कर गुप्तांग को जख्मी किया और सिर काट कर ले गए | वह बताता है कि राज्य में कानून का डर समाप्त हो चुका है |

आरती कुजूर ने कहा कि हेमंत सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल रही है | सरकार एक साल पूरा करने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य में बेटियों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है | साल भर में अठारह सौ बेटियों की इज्जत तार-तार हुई है | वहीं मेयर आशा लकड़ा ने घटना की निंदा करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है | मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद संजय सेठे ने राज्य सरकार के एक साल की उपलब्धियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये सरकार की नाकामियां है जो उन्हें दिखाई नही देती | इस मामले को वह संसद में उठाएंगे |

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने का भी प्रयास किया | उस वक्त मुख्यमंत्री, मंत्रालय से अपने आवास जा रहे थे | इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा | बाद में सुरक्षाकर्मियों को मुख्यमंत्री का रूट डायवर्ट करना पड़ा |

ये भी पढ़े :  अश्लील वीडियो दिखा कर मकान मालिक व उसके दोस्तों ने 13 साल की  नाबालिग संग किया दुष्कर्म, केस दर्ज,जांच में जुटी पुलिस   

हैवानियत भरी दास्तान की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी खुद मौका ए वारदात पर पहुंचे और उन्होंने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी | ग्रामीण एसपी के मुताबिक यह एक काफी ब्रूटल मर्डर है और जंगल में मिले खून के निशान के ज़रिए पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है | वही डॉग स्कॉट की टीम को भी मौके पर बुलाकर सैंपल दिए जा चुके हैं | साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या के साथ-साथ रेप के एंगल पर भी पुलिस ने अपने अनुसंधान शुरू कर दिए हैं | बहरहाल, राजधानी रांची से महज कुछ किलोमीटर दूर हैवानियत की इस घटना से पूरा इलाका सहमा है | वहीं देखना होगा कि इस हैवान आरोपी के गिरेबान तक कानून के हाथ कब तक पहुंचते हैं |

Exit mobile version