Site icon News Today Chhattisgarh

सिगरेट-बीड़ी पीने वालों से हो जाए सतर्क , स्मोकिंग ड्रॉपलेट से भी फ़ैल रहा कोरोना वायरस , कई देशों ने स्मोकर्स पर कसा शिकंजा लेकिन भारत में अभी भी खुलेआम दम मारो दम , ऐसे में कई स्वस्थ लोग आ सकते है संक्रमण की चपेट में , इन वजहों से बढ़ जाता है खतरा

नई दिल्ली / सिगरेट-बीड़ी या कहे धूम्रपान करना वर्जित है , इनके डिब्बे में भी यह चेतावनी लिखी होती है | लेकिन कोरोना काल में धूम्रपान करने वाले आम जनता के लिए मुसीबत बन सकते है | वैज्ञानिकों ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस हवा में भी मौजूद है | इसलिए लोगों को चेहरे पर मास्क लगाकर इससे बचना चाहिए | विदेश में हुई इस स्टडी के बाद भारत में मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया | इसी तर्ज पर अब एक नयी स्टडी सामने आई है | इसमें कहा गया है कि स्मोकिंग करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है | यदि संक्रमित व्यक्ति स्मोकिंग करता है , तो उसकी सांस से निकलने वाले वायरस धुएं में नष्ट नहीं होंगे बल्कि वो आसपास का वातावरण प्रभावित करेंगे | कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग पर बैन लगाया गया है |

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि स्मोकिंग से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है | दरअसल जुलाई में प्रकाशित एक स्टडी में कहा गया था कि स्मोकिंग के दौरान लोगों की सांस के साथ अधिक ड्रॉपलेट्स बाहर आते हैं | इसके परीक्षण के बाद स्पेन सरकार ने घरों से बाहर स्मोकिंग पर बैन लगा दिया है |

स्टडी के मुताबिक, स्मोकिंग करने वाले लोग सांस के साथ अधिक मात्रा में ड्रॉपलेट फैलाते हैं. वहीं, किसी के साथ स्मोकिंग करने पर सिगरेट के हाथ और मुंह के संपर्क में आने की वजह से भी खतरा बढ़ता है. स्मोकिंग के लिए लोगों को फेस मास्क भी हटाना पड़ता है | वहीं, रिसर्चर्स ने ये भी कहा था कि तंबाकू के सेवन से सांस संबंधी बीमारी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए भी स्मोकिंग की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर गंभीर बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है |    

स्पेन के गैलिसिया में सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग पर बैन लगाने की सूचना भी जाहिर की गई है | रेस्त्रां और बार में भी स्मोकिंग पर पाबंदी रहेगी | यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है | शनिवार को केनरी आइलैंड पर भी सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग बैन कर दिया गया | अब स्पेन के आठ अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही ऐसी पाबंदी लगाई जाने की घोषणा की गई हैं |

दरअसल सरकार की सक्रियता की वजह से स्पेन में कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई थी | रोजाना रिपोर्ट होने वाले केस की संख्या अचानक घटकर 150 हो गई थी | लेकिन अचानक फिर रोजाना 1500 से अधिक केस आ रहे हैं | इस दौरान यह तथ्य आया कि स्मोकिंग के जरिये कई इलाकों में कोरोना वायरस फ़ैल रहा है | स्पेन की आबादी महज 4.6 करोड़ है. लेकिन यहां कोरोना से 28,617 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है | जबकि कुल 358,843 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है | इनकी संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है |

Exit mobile version