Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhसावधान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और उच्च तापमान के...

सावधान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और उच्च तापमान के बावजूद कोरोना वायरस का प्रकोप जोरो पर, संक्रमण में कमी के दूर – दूर तक कोई आसार नहीं, हर एक इलाके से आ रहे है मरीज

रायपुर / इंदौर – मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के प्रसार और ऊंचे तापमान के प्रभावों को लेकर विशेषज्ञ की तमाम दलीले फ्लॉप साबित हुई है | कई विशेषज्ञ दावा कर रहे थे कि उच्च तापमान 40 डिग्री पार होते ही संक्रमण में कमी आएगी | कोरोना वायरस उच्च तापमान पर नष्ट हो जायेगा | लेकिन उनके तमाम शोध और दावे जनता के सामने है | लिहाजा किसी सटीक निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंचा जा सका हैं कि कोरोना का वायरस और उच्च तापमान के बीच कोई मेलजोल है | 

दोनों राज्यों में इन दिनों पारा 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर चूका है | कई इलाकों में तो दिन का तापमान 45 डिग्री भी पार कर गया है | लेकिन तमाम इलाकों में पारा चढ़ने के बाद भी इस महामारी के नये मरीजों का मिलना जारी है | मध्यप्रदेश के खरगोन में आसमान से आग बरस रही है | राज्य के सबसे गर्म इलाकों में पारंपरिक रूप से निमाड़ का इलाका शुमार है | यहाँ रोजाना तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है | इसके बावजूद संक्रमण में कोई कमी नहीं आई है | यही हाल छत्तीसगढ़ के कई इलाकों का है | यहाँ भी रोजाना तापमान 45 डिग्री पार कर रहा है | 

खरगोन के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड का कहना है “पहले हम भी इन कयासों पर विचार कर रहे थे कि गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में कोविड-19 का प्रकोप कम हो सकता है | लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा |” उन्होंने बताया, “खरगोन में कोविड-19 के नये मरीज लगातार मिल रहे हैं | तापमान बढ़ने से जिले में इस महामारी के प्रसार और तीव्रता में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं देखा गया है | 

इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर सलिल साकल्ले ने बताया, “हम देख रहे हैं कि इंदौर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिना लक्षणों वाले और हल्के लक्षणों वाले मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है |” साकल्ले ने यह भी कहा कि इन संकेतों से किसी सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है और इसके लिये विस्तृत अनुसंधान की जरूरत है | फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस 376 पहुँच गए है | जबकि मध्यप्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 7 हज़ार 645 पहुँच गया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img