CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसस का मिजाज बदल रहा है. वहीं दितवाह तूफान का असर अब काफी कमजोर हो चुका है और अवदाब भी निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. इसी वजह से फिलहाल तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही, लेकिन अगले दो दिनों में मौसम फिर करवट ले सकता है.
विशेषकर उत्तरी इलाकों में ठंडी हवाएं सक्रिय होने से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है. इस बीच पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और कहीं भी वर्षा के आसार नहीं दिख रहे हैं. कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की स्थिति भी बन सकती है, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.
छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार की रात से तापमान सामान्य से नीचे जाने लगेगा और ठंड का एहसास ज्यादा होगा. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.9°C दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जबकि अंबिकापुर 7.8°C के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.
3 डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा
अनुमान है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. अभी सरगुजा और बाकी प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे नहीं गया है, लेकिन जल्द ही हवा की दिशा बदलने की उम्मीद है. जैसे ही यह बदलाव होगा, रात के तापमान में दोबारा गिरावट शुरू होगी और ठंड का असर बढ़ जाएगा.
रायपुर में सुबह से छाया कोहरा
रायपुर शहर के पूर्वानुमान के अनुसार आज सुबह कोहरा छाया है. इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 14°C के आसपास रहेगा. इसके अलावा जशपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है.
