बेवफा पत्नी , प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए पति का किया क़त्ल , कुर्सी पर बैठे पति को बड़ी चालाकी से रस्सियों से बांधा , फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसका घोंटा गला , लाश फेंकी नाले में , मासूम बेटे ने पिता की मौत के रहस्य पर से हटाया पर्दा

0
9

आजमगढ़ वेब डेस्क / शादी के बाद तकरार और फिर पूर्व प्रेमी की एंट्री | इन दिनों अपराध की दुनिया में ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है | कई घर परिवारों में शादी के दो चार साल जैसे तैसे गुजर रहे है , फिर दंपत्ति एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते है | फिर होती एंट्री उस शख्स की जो मौजूदा या पूर्व प्रेमी-प्रेमिका होते है | एक्स्ट्रा मैरेटियल अफयेर को लेकर अचानक हत्याओं के दौर ने जोर पकड़ लिया है | किसी ना किसी राज्य में कभी पति तो कभी पत्नी एक दूसरे को मौत के घाट उतार रहे है | इन घटनाओं से सामाजिक ताना बाना बिखरता नजर आ रहा है | ताजा मामला उस पत्नी का है , जिसने कुर्सी में बिठाकर अपने पति से दिलचस्प बातचीत शुरू की | बातचीत में मशगूल पति को एहसास ही नहीं हुआ कि मौत उसके सामने खड़ी है | मौका मिलते ही पत्नी ने अपने पति को रस्सियों से जकड़ लिया | घर के करीब राह तक रहा उसका प्रेमी भी फौरन घर आ टपका | उसके साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति का गला घोंट दिया | घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है |

पड़ोसी के प्रेम में डूबी इस पत्नी ने पति की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने का भी प्लान तैयार कर रखा था | उसने कुर्सी पर बंधी लाश को बड़ी सावधानी से एक बोरे में भरा | फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसे अपनी कार में रखा | बच्चे को घर में छोड़कर दोनों ने उसे शहर के बाहर स्थित एक नाले में फेंक दिया | घर में हुई इस कत्ल की वारदात को दो मासूम आंखें देख रही थीं | इस बेटे ने अपने पिता का क़त्ल और उनकी लाश को ठिकाने लगाने की कवायद बड़े करीब से देखी | उधर उसकी मां और उसका प्रेमी ने सोचा भी नहीं था कि ये मासूम इस घटना का गवाह बनेगा |

उधर हफ्ते भर बाद उस नाले की ओर से आ रही बदबू से लोगों को पता चला कि बोरे में भरकर लाश ठिकाने लगाई गई है | मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज इस केस की जांच में जुट गई | पुलिस ने मामले की विवेचना के लिए सीसीटीवी फुटेज और नाले की ओर आवाजाही करने वाले वाहनों का ब्यौरा इक्क्ठा किया | कुछ लोगों ने एक अज्ञात कार और उसके नंबर की जानकारी भी पुलिस को दी | इस बीच लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस उस व्यक्ति के ठिकाने तक पहुंच गई | पत्नी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने पति के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया | जब वह नहीं टूटी तो पुलिस भी परेशान हो गई | लेकिन उसके मासूम बेटे से सच नहीं छिप सका | पूरे घटनाक्रम को उसने पुलिस के सामने बताया कि किस तरह से पिता को कुर्सी में पहले रस्सी से बांधा गया फिर गला घोंटा गया | 
  

DEMO PHOTO 

मासूम बेटे की गवाही और पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद पुलिस ने जब उस बच्चे की मां से इस बारे में बातें पूछी गई तब वह टूट गई | उसने सारी सच्चाई कबूल कर ली | पुलिस ने फौरन उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया | आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण एनपी सिंह के मुताबिक इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर अदालत में पेश किया था , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है |