रायपुर जांजगीर /छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, छेड़छाड़ जैसे गम्भीर अपराधों की रोकथाम के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री विभा राव, प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला के साथ जांजगीर चाम्पा जिले से इंजी.शिखा शर्मा एवं सदस्यगणो ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें राज्यपाल ने इसे गम्भीरता से लेते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेटियों पर आए दिन दुष्कर्म, गैंगरेप, मारपीट जैसे घटनाएं हो रही है। इसके लिए राज्यपाल ने जनता से अपील की है कि उनके आसपास अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो वह सीधा पुलिस की मदद ले और अगर पुलिस मदद नहीं करती है सीधे राजभवन में आकर अपनी शिकायत या मदद के लिए बताए।
अपराधियों पर कार्रवाई करने में शासन प्रशासन की मदद करें।इसके लिए राजभवन के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हैं।
ये भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बाद अब इस जिले के स्कूल में कोरोना ने दी दस्तक, दो छात्र पॉजिटिव, 14 दिनों के लिए बंद किया गया स्कूल
प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप कांग्रेस कार्यकाल में बेटियां असुरक्षित
राज्यपाल अनुसुझ्या उइके से जब प्रतिनिधिमंडल मिले तब कमेटी ने राज्यपाल के समक्ष अपनी बातें रखते हुए कहा कि प्रदेश में विगत दो वर्ष में बेटियों व महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है। ये कांग्रेस के कार्यकाल में कोई भी सकारात्मक योजनाएं धरातल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति प्रदेश में बेटियां असुरक्षा, सामूहिक दुष्कर्म और अत्याचार की घटनाओं को लेकर इसका तीव्र विरोध प्रकट करती है।
छत्तीसगढ़ के इन घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला
छत्तीसगढ़ की लड़की को छत्तरपुर में सात बार बेची गई। जिससे परेशान हो कर उन्होंने ने खुदकुशी कर ली । वही केशकाल में बीते दिनों हुए सामूहिक बलात्कार, कोरवा के लेमरू में आदिवासियों की हुई हत्या जहां पर प्रशासन की उदासीनता से न्याय नहीं मिलना, महासमुंद के बेलसोड़ा गांव में दिन दहाड़े कॉलेज छात्रा को गोली मार की हत्या, जशपुर नगर के करडेगा क्षेत्र में चार नकाब पोशों ने रात में किया युवती का अपहरण, छत्तीसगढ़ में बीते 13 माह में 2575 मामले सामने आए है। वही रायगढ़ के एक रिश्तेदार ने नाबालिक के साथ कुकर्म किया, बिलासपुर के लिंगया डीह से गायब बच्ची का शव मिलने से लेकर अन्य मामले से प्रदेश हिला।
ये भी पढ़े : अपराध का दौसा कनेक्शन : नाबालिग युवती को अपहरण कर बेचा जगह – जगह, 3 साल बाद मिली तो बन गई बिन ब्याही मां, जानिए इस पीड़िता की इंतहा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी विभा राव, प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला,जांजगीर चाम्पा जिले से इंजी.शिखा शर्मा,राजेश अवस्थी,अजय तिवारी,डॉ एन के अग्रवाल,डॉ किरण बघेल, हेमंत वर्मा, अजय तिवारी, ज्योति पांडे, संध्या तिवारी, वैशाली की उपस्थिति रही।