मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स के तहत आने वाले सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी योग्यता जांच लेनी चाहिए.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 मार्च 2022 से कर दी गई है. 25 अप्रैल तक उम्मीदार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 15 पदों पर भर्तियां होनी है. जिसके लिए किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं लिया जाएगा. यानी उम्मीदवार इन पदों पर बिना परीक्षा दिए ही नौकरी पा सकेंगे.
जानें आयु सीमा और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 25 अप्रैल 2022 यानी आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 35 वर्ष कम होनी चाहिए. अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
नौकरी के लिए इस तरह करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.csb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद Job Opportunities पर क्लिक करना होगा. आवेदन करने से पहले अपना GATE-2022 का रोल नंबर निकाल कर रख लें. वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरें. आवेदन करते समय अगर किसी तरह की गलती होती है तो फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.