भारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

0
18

भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है. ग्रुप ए, बी एवं सी पदों पर होने वाली इस भर्तियों के लिए 19 अप्रैल यानी कि आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर इस नौकरी से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल कर लेनी चाहिए. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मई 2022 है. लिहाजा इससे पहले तक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.जानें आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

हालांकि, असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए शुल्क 800 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. जिसकी अधिक जानकारी आपको जॉब के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी कुल 337 वैकेंसीनिदेशक (कानूनी) 1सहायक निदेशक (हिंदी) 1सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) 1सहायक निदेशक (विपणन) 1बागवानी पर्यवेक्षक 1सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) 2आशुलिपिक 22वरिष्ठ तकनीशियन 25निजी सहायक 28तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला) 47सहायक अनुभाग अधिकारी 47जूनियर सचिवालय सहायक 61 औरवरिष्ठ सचिवालय सहायक 100पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-निर्देशक – 56 वर्षसहायक निदेशक – 35 वर्षनिजी सहायक – 30 वर्षसहायक अनुभाग अधिकारी – 30 वर्षअसिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) – 30 वर्षतकनीकी सहायक – 30 वर्षस्टेनोग्राफर – 27 वर्षएसएसए – 27 वर्षजेएसए – 27 वर्षबागवानी पर्यवेक्षक – 27 वर्षसीनियर टेक्निशियन- 27 वर्ष