Thursday, September 19, 2024
HomeAstrology - Rashifalभारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास भी...

भारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है. ग्रुप ए, बी एवं सी पदों पर होने वाली इस भर्तियों के लिए 19 अप्रैल यानी कि आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल कर लेनी चाहिए. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मई 2022 है. लिहाजा इससे पहले तक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

जानें आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 500 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए शुल्क 800 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. जिसकी अधिक जानकारी आपको जॉब के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी
कुल 337 वैकेंसी

निदेशक (कानूनी) 1
सहायक निदेशक (हिंदी) 1
सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) 1
सहायक निदेशक (विपणन) 1
बागवानी पर्यवेक्षक 1
सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) 2
आशुलिपिक 22
वरिष्ठ तकनीशियन 25
निजी सहायक 28
तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला) 47
सहायक अनुभाग अधिकारी 47
जूनियर सचिवालय सहायक 61 और
वरिष्ठ सचिवालय सहायक 100

पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-
निर्देशक – 56 वर्ष
सहायक निदेशक – 35 वर्ष
निजी सहायक – 30 वर्ष
सहायक अनुभाग अधिकारी – 30 वर्ष
असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) – 30 वर्ष
तकनीकी सहायक – 30 वर्ष
स्टेनोग्राफर – 27 वर्ष
एसएसए – 27 वर्ष
जेएसए – 27 वर्ष
बागवानी पर्यवेक्षक – 27 वर्ष
सीनियर टेक्निशियन- 27 वर्ष

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img