Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बेजाकब्जा हटाने के मामले ने पकड़ा तूल,बेजाकब्जा हटाने गई टीम से हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी,तोड़ना था कब्ज़ा तोड़ दिया शासकीय पंप हाउस व हैंडपंप

रिपोर्टर_नईम खान 

मुंगेली / मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत  छतौना में बेजाकब्जा  हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है ।  प्रभावित लोगों के अलावा ग्राम पंचायत  छतौना के पंच सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर एसपी से शिकायत करते हुए बेजा कब्जा हटाने गई टीम के कार्यप्रणाली पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि सरकारी जमीन में  40 -50 वर्षों से व्यवसाय कर रहे गरीबों को पास के ही निजी जमीन मालिक के शिकायत पर हटा दिया गया ..लेकिन अब निजी जमीन के मालिक के द्वारा कब्जा हटने के बाद खुद की जमीन के अलावा उसी  सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है ।

https://youtu.be/r4Kzy7DCoO8

इसके अलावा अतिक्रमण हटाने गई टीम के द्वारा हड़बड़ी में गड़बड़ी करते हुए गांव के शासकीय पंप हाउस व हैंडपंप पर ही बुलडोजर चलवा दिया गया है ..यही वजह है कि शिकायत कर्ताओं ने उस जगह की सरकारी जमीन की सीमांकन की मांग करते हुए कब्जा हटाने के बाद पुनः दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने का विरोध जताते हुए कब्जा मुक्त करने की मांग के अलावा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है.इधर इस पूरे प्रकरण को जिला कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से मिलकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है..बहरहाल इस मामले में जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने शिकायत की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है..इसके अलावा ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़े :पत्नी आलिया से तलाक पर पहली बार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘निभानी है बच्चों की जिम्मेदारी’ , बेटी को याद कर हुए भावुक , अभिनेता पर उनकी पत्नी ने लगाए है कई गंभीर आरोप 

Exit mobile version