Site icon News Today Chhattisgarh

Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, घर पर हो गई बड़ी घटना, बेशकीमती सामान ले उड़े चोर

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी की घटना सामने आई है. यह घटना 17 अक्टूबर को हुई थी. उस समय स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. स्टोक्स ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी प्रभावित हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

स्टोक्स ने बताया कि नकाबपोश चोरों ने उनके घर में घुसकर कई कीमती सामान चुरा लिए. चोरी गए सामान में उनका ओबीई (ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) पदक भी शामिल है. ओबीई ब्रिटेन का एक सम्मान है जो राष्ट्र की सेवा के लिए दिया जाता है. स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर चोरी गए सामान की तस्वीरें भी साझा की हैं और चोरों से इन सामानों को वापस करने की अपील की है.

स्टोक्स ने बताया कि चोरी की घटना के समय उनकी पत्नी और दो बच्चे घर पर थे. हालांकि, किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इस घटना ने उनके परिवार की भावनात्मक स्थिति पर गहरा असर डाला है. स्टोक्स ने कहा, “सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे. शुक्र है, मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है.”

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार गई. मुल्तान में पहला मुकाबला जीतने के बाद बेन स्टोक्स की टीम पटरी से उतर गई. स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम की कमियां सामने आ गईं. मुल्तान में ही दूसरा टेस्ट मैच टीम हार गई. इसके बाद रावलपिंडी में आखिरी मुकाबले में भी टीम हार गई.

Exit mobile version