मुख्यमंत्री केजरीवाल के शपथ ग्रहण से पूर्व , विख्यात कवि कुमार विश्वास की कार चोरी , घर के बाहर से ही फॉर्च्यूनर उड़ा ले गए चोर , वैलंटाइन नाइट को घटना को दिया गया अंजाम , सुर्खियों में चोर ?

0
9

रिपोर्टर – ऋतुराज वैष्णव 

गाजियाबाद वेब डेस्क / प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी गंभीर और प्रेरणादायक कविताओं से जाने पहचाने जाते है | उनकी कविताओं में हास्य-परि हास्य भी खूब होता है | लेकिन अब कुमार विश्वास भी इसी हास्य-परि हास्य का शिकार हो गए है | दरअसल उनकी खूबसूरत फार्चूनर गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई है | गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आवास के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोर लेकर फरार हो गए | पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं | पुलिस मामले की जांच कर रही है |

थाने में इस बात को लेकर हास्य-परिहास्य हो रहा है कि आखिर अरविंद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने से पूर्व ही क्यों कुमार विश्वास की गाडी गायब हो गई | क्या चोर को पता था कि कुमार विश्वास इसी गाड़ी में सवार होकर रामलीला मैदान जाने वाले है ? कई पुलिसकर्मी तो आप पार्टी के कुछ शरारती कार्यकर्ताओं पर भी शक जाहिर कर रहे है | आम आदमी पार्टी और अन्ना आंदोलन से कभी जुड़े रहे कुमार विश्वास अब केजरीवाल सरकार को लेकर कई बार बागी सुर भी अलापते रहते है | कई कवि सम्मेलनों में वे लगातार अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहे हैं | लिहाजा कुछ पुलिस कर्मियों को यह शक भी है कि किसी सिरफिरे शख्स ने तो कही इस घटना को अंजाम नहीं दिया | यही नहीं वेलंटाइन डे के दिन कुमार विश्वास ने इसी गाडी पर सवार होकर हवा से बात की थी | इसलिए कुछ महिला पुलिस कर्मियों को शक है कि कुमार ना सही वेलंटाइन की रात तो उनकी फार्चूनर गाड़ी के साथ गुजारी जा सकती है | बहरहाल मामला जो भी हो कुमार के व्यंग बाणों से बचने के लिए दिल्ली पुलिस पर भी जल्द से जल्द गाड़ी बरामद करने का भार है |   

पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों में गाड़ी और चोरो की तलाशी कर रही हैं | कुमार विश्वास के आवास के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है | हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए है | 

कुमार विश्वास कवि सम्मेलनों और एकल मंच से कविता गायन के बड़े नाम हैं |  देश-विदेश में कुमार विश्वास लगातार मंचों पर सक्रिय रहते हैं, साथ ही साहित्य जगत और सम सामायिक विषयों पर अपनी राय रखने वाले शख्स है | इन दोनों क्षेत्रों में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स में कवि कुमार विश्वास का नाम हैं | साहित्य , कविताओं और सामाजिक मुद्दों पर भी कुमार विश्वास लगातार सत्ताधारी दल , विपक्ष और कई नेताओं को घेरते रहते हैं | उम्मीद की जा रही है कि कुमार विश्वास के कोप से बचने के लिए उनकी गाड़ी सही सलामत जल्द ही अपने स्थान पर नजर आएगी |