विदेशों से भारतियों की स्वदेश वापसी से पहले उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट ठप,एनआईसी कर रही ठीक , जल्द ठीक नहीं हुई वेबसाइट तो अधर में लटक सकती है स्वदेश वापसी की औपचारिकताएं , यात्रा पर भी संकट ? 

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट अचानक ठप हो गई है। वेबसाइट का लॉकडाउन ऐसे समय में हुआ है जब भारत सरकार की तरफ से विदेश में फंसे भारतीयों को सात मई से वापस लाने की घोषणा की गई। भारतियों की स्वदेश वापसी से एक दिन पहले ठप हुई उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट के चलते यात्रा में खलल पड़ने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | यह भी बताया जा रहा है कि अंतिम दौर में होने वाली औपचारिकता समय पर पूर्ण नहीं हुई तो विदेशों में फंसे भारतीयों की यात्रा मंगलमय नहीं होने वाली है | हालांकि एनआईसी गड़बड़ी ठीक करने में जुटी है |     

केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को घोषणा की गई थी कि 12 देशों में फंसे लगभग 15,000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए एयर इंडिया सात मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों का परिचालन करेगी। दरअसल कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते दुनियाभर में लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण ये भारतीय विदेशों में फंसें हैं। बुधवार को 12 बजकर 22 मिनट पर मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट भारी ट्रैफिक की वजह से ठप है। एनआईसी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की टीम इसपर काम कर रही है। लोगों को वापस लाने वाली उड़ानों से संबंधित जानकारी जल्द ही एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कृपया सीधे वहां देखें। असुविधा के लिए हमें खेद है।’’   कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय अलग अलग 12 देशों में फंसें है | उनकी स्वदेश वापसी को लेकर देश में चर्चाये भी शुरू है |  लोगों का कहना है कि जिस तरह से देश में मजदूरों को रोका गया है | उसी तर्ज पर इन्हे भी रोका जाना था |

जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान में लगभग 15 हजार फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए कवायद जोरों पर है | इनकी वापसी के लिए एअर इंडिया और उसकी अनुषंगी एअर इंडिया एक्सप्रेस 64 उड़ानों का परिचालन करेंगी।