Friday, September 20, 2024
HomeBureaucratsछत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के रायपुर आने से पहले सरकार ने हटवाए...

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के रायपुर आने से पहले सरकार ने हटवाए मंत्री टीएस सिंहदेव के बैनर पोस्टर, हैरत में कांग्रेसी कार्यकर्ता, आखिर टीएस से एलर्जी क्यों?, फिर भी छा गए टीएस बाबा, देखे वीडियो…

रायपुर: सांसद राहुल गांधी आज रायपुर पहुँच रहे हैं लेकिन उनके आने से पहले एअरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक टीएस बाबा के लगे पोस्टर-बैनर राज्य सरकार ने हटवा दिए. रायपुर नगर निगम की टीम ने बग़ैर कोई ठोस कारण बताए फौरी कार्यवाही करते हुए इन बैनर पोस्टरों को हटवाया. आमतौर पर अवैध रूप से लगे बैनर-पोस्टर को हटाने के लिए निगम प्रसाशन सम्बंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करता है, लेकिन इस मामले में ऐसी कोई कानूनी औपचारिकता पूरी किए जाने की कोई खबर नहीं है,

अलबत्ता टीएस समर्थको का कहना है कि वे प्रचार शुल्क का भुगतान करने के लिए तैयार हैं. फिर भी निगम प्रशासन ने उनके बैनर पोस्टर हटवा दिए उनका यह भी कहना है कि एक खास गुट के इसी तरह के बैनर-पोस्टर बग़ैर अनुमति चस्पा किए गए है. लेकिन निगम प्रसाशन ने उन्हें नहीं हटाया. उनके मुताबिक इस गुट ने भी बगैर पूर्व अनुमति एअरपोर्ट से लेकर भिलाई तक बैनर-पोस्टर लगवाए हैं.

इससे साफ है कि यह गुट सिंहदेव की लोकप्रियता से घबरा रहा है. यह पहला मौका है जब अपनी ही पार्टी के नेता राहुल गांधी के स्वागत सत्कार को लेकर सिंहदेव को विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर राहुल गांधी से लोगों ने राजनन्दगांव में घटित मदनवाड़ा नक्सली कांड पर जस्टिस शम्भूनाथ आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है. दरअसल राहुल गांधी आज रायपुर में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे. ऐसे समय छत्तीसगढ़ के मदनवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की याद को भुलाया नहीं जा सकता. इस घटना को लेकर जस्टिस शम्भूनाथ ने अपनी रिपोर्ट भूपेश बघेल सरकार को सौंप दी है, लेकिन इस रिपोर्ट पर सरकार कुंडली मार कर बैठ गई है. जनता गुहार लगा रही है कि “अब तो रिपोर्ट सार्वजनिक करो सरकार”

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img