इस युवक के पूरे हाथ पर मधुमक्खियों ने बना लिया छत्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखकर हैरत में पड़े लोग, देखे वायरल वीडियो में…..

0
6

वायरल वीडियो / ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें मधुमक्खियों से डर नहीं लगता है। अक्सर हम लोगों को जब मधुमक्खियों का छत्ता दिखाई देता है तो हम उससे दूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के के हाथ पर मधुमक्खियों ने भारी भरकम छत्ता बनाया हुआ है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस लड़के के पूरे हाथ में मधुमक्खियों से ढंका हुआ है। हैरत की बात ये है कि उस लड़के को न तो डर लग रहा है और न ही किसी तरह की परेशानी है। इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं 20 साल से जीव विज्ञान पढ़ा रहा हूं और प्रकृति से जुड़े कई वीडियो देख चुका हूं और यह निश्चित रूप से अबतक का सबसे हैरान करने वाला वीडियो है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये अविश्वसनीय है।’ तीसरे ने पूछा, ‘क्या ये सुपर पावर है?’ चौथे ने लिखा, ‘ये काफी प्रभावशाली है।’

https://twitter.com/TheoShantonas/status/1354729579865395201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354729579865395201%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fbees-created-hive-on-entire-hand-of-a-man-in-viral-video-netizens-goes-crazy-about-it-users-call-it-super-power

ये भी पढ़े : दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसान नेताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा , दंगाइयों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के प्रयास तेज , सिंधु-टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर अर्ध सैनिक बल तैनात , आंदोलन स्थल खाली करने के प्रशासन के निर्देश , फिर हिंसा की चेतावनी दी किसान नेता राकेश टिकैत ने , गोली चलने की दी धमकी