पब में खत्म होने वाली थी बीयर, दिक्कत न हो, इसलिए नेवी ने की सप्लाई

0
10

नई दिल्ली | एक पब में बीयर का स्टॉक खत्म होने वाला था | लोगों को इसकी वजह से दिक्कत ना हो इसलिए नेवी ने बीयर सप्लाई का काम किया | ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है | बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाके भयंकर आग का सामना कर रहे हैं | प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करने के लिए नेवी की सेवाएं ली जा रही हैं |  ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में नेवी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी और लोगों के लिए जरूरी सामान लेकर जा रही थी | इसी दौरान शुक्रवार को नेवी ने बीयर पहुंचाने का भी काम किया | 

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पूरे मामले पर अपना पक्ष भी रखा | एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि बीयर की सप्लाई करने के लिए जहाज से कोई सामान उतारना नहीं पड़ा | यानी आवश्यक सामानों की सप्लाई बीयर की वजह से प्रभावित नहीं हुई | प्रवक्ता ने कहा कि बीयर कोई खास जगह नहीं ले रहा था | नेवी का कहना है कि काफी लोगों को मालाकूटा शहर से निकाल लिया गया है | लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जिन्हें आवश्यक सामानों की जरूरत है | उन्हीं की मदद के लिए नेवी का जहाज जा रहा था जिसके जरिए बीयर की सप्लाई भी की गई |

कार्लटन एंड यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी ने कहा कि मालकूटा होटल में सप्लाई करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को नवल बेस पर बीयर पहुंचा दिया था | मालकूटा में करीब एक हजार लोगों की आबादी रहती है |कंपनी के सीईओ पीटर फिलिपोविक ने कहा कि अच्छे वक्त में भी किसी पब में बीयर नहीं होना काफी बुरा होता है | लेकिन मालकूटा शहर में रहने वाले जिन हालात से गुजर रहे हैं, हम उनके लिए कम से कम बीयर की सप्लाई सुनिश्चित कर सकते हैं | उन्होंने कहा कि ये नहीं पता कि नेवी से इससे पहले कभी आम लोगों के लिए बीयर की सप्लाई की है या नही | लेकिन इस बार की आग से असामान्य स्थिति पैदा हुई है |