इस राज्य में लॉक डाउन के बीच महंगी हो गई बियर और विदेशी शराब, राज्य सरकार ने आबकारी शुल्क बढ़ाया

0
11

जयपुर वेब डेस्क / लॉक डाउन के बीच ही राजस्थान सरकार ने शराब महंगी कर दी है | राज्य सरकार को लॉक डाउन की वजह से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था | हालांकि, फिलहाल तो राज्य सरकार को इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि अभी तो शराब बिक्री पर रोक है | 

लॉक डाउन खुलने के बाद ही राज्य सरकार को इसका फायदा मिलेगा | जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने लॉक डाउन खुलने से पहले राजस्व की बढ़ोतरी की पूरी तैयारी कर ली है | भारी राजस्व की हानि का सामना कर रही सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है | 

ये भी पढ़े : इरफान की तरह अपनी मां को अंतिम अलविदा नहीं कह सके थे ऋषि कपूर , मां अपने बच्चों की राह तकते रही लेकिन वक्त की बेबसी बन गई बड़ी चुनौती , शोक संवेदनाओं का दौर 

राज्य के वित्त विभाग ने बुधवार को शुल्क बढ़ाने के लिए एक अधिसूचना में संशोधन करने के आदेश जारी किए | 900 रूपये से नीचे की भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 25 फीसदी की जगह 35 फीसदी आबकारी शुल्क और ड्यूटी अब 35 फीसदी की जगह 45 फीसदी की गई है | उन्होंने बताया कि इसी तरह से बीयर पर आबकारी शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और राज्य में बीयर पर अब 35 प्रतिशत की जगह 45 प्रतिशत आबकारी शुल्क लिया जाएगा |