फांसी के फंदे पर झूली खूबसूरत, योग्य और ईमानदार युवा महिला अधिकारी, इस PCS अफसर ने सरकारी विभागों में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ छेड़ी थी मुहीम, EO के पद पर तैनात मणि मंजरी राय ने झूठा फंसाये जाने से आहत होकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी अपनी दास्तान

0
22

बलिया / उत्तर प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ईमानदारी बरतने और भ्रष्ट्राचार खत्म करने का ढोल पीट रही हो | लेकिन कई नौजवान अधिकारी सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर पसोपेश में है | ये नौजवान अधिकारी सरकारी सेवा में रहकर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहते है | लेकिन सरकारी विभागों की लालफीताशाही और भ्रष्ट्राचार इनके लिए चुनौती बन गया है | ईमानदार अफसरों को अब झूठे मामलों में फंसाये जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है | ताजा मामला बलिया जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या का है।

इस महिला अधिकारी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है | इसमें पीड़ित महिला अधिकारी ने सरकारी सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को राजनीति में फंसाए जाने की बात लिखी है। उसने लिखा है कि उसे षड्यंत्र कर फंसाया जा रहा है | फ़िलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बलिया जिले के एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

बताया जाता है कि 30 वर्षीय पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय पिछले दो साल से मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के पद पर तैनात थीं। वे बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में निवासरत थीं। बीती रात पंखे में फांसी का फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली | घटना की सूचना मिलते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेंद्र नाथ के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ।

पुलिस ने मंजरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सुसाइड नोट और अधिशासी अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की वजह की जांच में जुट गई है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि अधिकारी को किसने फंसाया और कौन-कौन उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में मंजरी ने लिखा है, ”दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आई, लेकिन यहां रणनीति के तहत फंसाया गया है, इससे मैं काफी दुखी हूं।”

बताया जाता है कि मंजरी मणि राय ने अपनी कार्यप्रणाली से काफी लोकप्रियता हासिल की थी | वो ईमानदार और कर्त्वनिष्ठ महिला अधिकारी थी | उनकी खूबसूरती के चर्चे भी कार्यालय से लेकर गांव तक अक्सर होते थे | इतनी खुशमिजाज और मिलनसार महिला अधिकारी की आत्महत्या से इलाके के लोग भी हैरत में है |