हो जाये सतर्क, चोरों ने बाइक उड़ाने के लिए खोजा नया नुस्खा, बाइक सवार से चाबी मांग कर वाहन ले उड़ते है चोर, पुलिस भी हैरान

0
15

जामताड़ा / आमतौर पर मोटर बाइक के ताले तोड़कर या खोल कर चोर उसे ले जाया करते थे | लेकिन अब बाइक पर हाथ साफ करने के लिए उन्होंने नया नुस्खा खोज निकाला है | इस नुस्खे का इजाद आपराधिक नगरी झारखण्ड स्थित जामताड़ा में हुआ है | वाहन चोरों के हुनर को देखकर पुलिस भी हैरत में है | उसे चिंता इस बात की है कि अभी इस नुस्खे को स्थानीय जिले में ही आजमाया गया है | लेकिन ये नुस्खा जिले से बाहर निकला तो ऐसे शातिर चोर को पकड़ना किसी भी प्रदेश के पुलिस के लिए जी का जंजाल साबित होगा | दरअसल जामताड़ा पैटर्न में चोर लोगों से उनकी बाइक की चाबी मांग कर ही चोरी कर लेता है | पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से दर्जनों मोटर साइकिल बरामद करने के साथ – साथ उस गैरेज मालिक को भी दबोच लिया है, जो चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने में माहिर था |

जामताड़ा पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बाइक चोरी करने के लिए न तो रात देखता था और ना हीं दिन | बाइक चोरी करते समय गिरोह को किसी का खौफ भी नहीं रहता था | दरअसल गिरोह के सदस्य बाइक सवार से ही उसकी गाड़ी की चाबी लेता था | फिर देखते ही देखते गिरोह के अन्य सदस्य उस बाइक को गायब कर देते थे | जब तक पीड़ितों को बाइक के गायब होने की जानकारी लगती तब तक बहुत देर हो जाती | यह बाइक गैरेज में पहुंचते ही कट – फट जाती |

पुलिस ने इस गिरोह के शातिर चोर वसीम शेख और गैरेज मालिक अब्दुल वकील को गिरफ्तार किया है | अब्दुल वकील चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का काम करता था | पुलिस के मुताबिक ये गिरोह किसी भी बड़ी दुकान पर पहुंचता, वहां पर सामान खरीदने के लिए लंबी चौड़ी लिस्ट दुकानदार को थमा देता | जब पैसे देने की बारी आती, तो वह पर्स घर पर भूलने का बहाना बनाता. इसके बाद वह दुकानदार को अपनी बातों में उलझाते हुए, उसकी बाइक ये कहकर मांग लेता, कि उसे घर से पैसे लाने हैं |

बिक्री के लालच में दुकानदार भी अपनी बाइक की चाबी बिना सोचे समझे शातिर को थमा देते थे, जिसके बाद ये शातिर आसानी से बाइक को चोरी कर अब्दुल वकील के गैरेज पर पहुंचा देता था | मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने बताया कि कई ऐसी बाइक चोरी की वारदातें सामने आईं, जिसमें शातिर चोर ने चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था |

उन्होंने बताया कि चोर को कोई पहचान न सके, इसके लिए वो अपने चेहरे को मास्क से छुपाये रहता था | पुलिस पूछताछ में चोरों ने कई बाइक चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है | शुभांशु जैन ने कहा कि पुलिस उन गाड़ियों की बरामदगी में जुटी है |