छत पर कुकर्म करने वाले हो जाओ सतर्क, आसमान में घूम रहा है ड्रोन, छत पर ये लोग खेल रहे थे जुआं, चढ़े पुलिस के हत्थे, अब हवालात में कोस रहे है ड्रोन को, देखे वीडियो 

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है | लोग अपने घरों में हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं | लेकिन इसके बावजूद भी कई जगहों पर लॉक डाउन तोड़ने के मामले सामने आ रहे है | इसके चलते पुलिस को ज्यादा सख्ती बरतनी पड़ रही है | लोगो पर नजर रखने के लिए पुलिस को ड्रोन का सहारा भी लेना पड़ रहा है | यह उसके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है | इससे लॉक डाउन तोड़ने वाले ही नहीं बल्कि गैर क़ानूनी गतिविधियों में लिप्त लोग भी उसके हत्थे चढ़ रहे है | ताजा मामला दर्जन भर उन जुआड़ियों का है, जिन्होंने सारी रात हवालात में गुजारी |दूसरे दिन सुबह उन्हें मुचलके पर छोड़ा गया है |

बताया जाता है कि गिरफ्तार हुए सभी लोग बेफ्रिक्री के साथ छत पर जुआ खेल रहे थे | वे इस बात से बेखबर थे कि ड्रोन से उनकी निगरानी की जा रही है | ड्रोन से मिली सीधी तस्वीरों के आने के बाद पुलिस ने छत पर दबिश दी | मौके पर दर्जन भर से ज्यादा जुआड़ी ताश की गड्डी और लाखो की नगदी के साथ उसके हाथ लगे | अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है | वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.tiktok.com/@saddam600/video/6812265298670931201

दरअसल, टिकटॉक के एक वायरल वीडियो में कुछ लोग अपने घर की छत पर बैठकर ताश के पत्ते खेल रहे हैं | इसी बीच पुलिस का ड्रोन कैमरा वहां पहुंच जाता है | इस दौरान वीडियो में पुलिस द्वारा दी जा रही चेतावनी भी सुनाई दे रही है |

वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है कि, ‘ड्रोन कैमरे से आपकी निगरानी की जा रही है | अगर आप झुंड बनाकर बैठेंगे तो कार्रवाई की जाएगी | आप लोग अपने घर पर रहें, अगर ड्रोन कैमरे में आपका फोटोग्राफ आ गया तो सख्त कार्रवाई होगी |’

ड्रोन कैमरे को देखते ही छत पर इकट्ठा हुए लोग भागने लगते हैं | इस वीडियो को सद्दाम अंसारी नाम के टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है | इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और देख रहे हैं|

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी के साथ बढ़ रही है | इसके चलते पुलिस लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दे रही है | अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6400 के पार हो गई है | जबकि मरने वालों की संख्या 199 हो गई है | यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है |