हो जाये तैयार , फिर वापस लौटे बादल , जल्द बारिश के आसार , तेजी से करवट ले रहा है मौसम , रायपुर समेत दर्जनभर जिलों में बदली और हल्की बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटों में मौसम फिर करवट लेगा | इस बार आने वाले 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होगी | इसका ज्यादा असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिखेगा | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि 22 -23 फरवरी को रायपुर में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है | 

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.पी . चंद्रा ने बताया कि पशिचमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बुधवार से ही बादल छाने लगे है | आने वाले दिनों धीरे -धीरे बादल घने हों जायेंगे | उन्होंने बताया कि 23 फरवरी तक प्रदेश में बदली और बारिश का मौसम रहेगा | उनके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के साथ -साथ प्रदेश में दक्षिण से नमीयुक्त हवा चलेगी और पूर्व से गर्म हवा आएंगी | इन हवाओं के मिलने से बादल घने हों जायेगे | चंद्रा के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश भी हो सकती है | रायपुर में 22 -23 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है | डॉ.चंद्रा के अनुसार 24 फरवरी से प्रदेश का मौसम साफ होगा | फ़िलहाल मौसम के करवट बदलने से उफ़ ये गर्मी का एहसास करने वालों को मौसम का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा |