Site icon News Today Chhattisgarh

हिंदू हों या मुसलमान, खाली करनी होगी जमीन, अतिक्रमण हटाओ अभियान में धर्म – जाति बाधक नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का एलान 

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि मठ की जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों को उसे खाली करना होगा चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से जनता को ही परेशानी उठानी पड़ती है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने सदन में शून्यकाल में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि बीजेपी सरकार जमीन खाली कराने की व्यवस्था जारी रखेगी और इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में माइग्रेट लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए कोई नीति नहीं है। दरअसल कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने सरकार से बंटवारे में माइग्रेट किए गए लोगों को पीने का पानी, भोजन जैसी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने पर जोर दिया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, माइग्रेट किए गए लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो ने जमीन पर कब्जा करके कानून तोड़ा है, इसलिए हम उनके लिए शिविर नहीं बना सकते। हालांकि सरकार के बजाय सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर उन्होंने सलाह भी दी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गैर सरकारी संगठन उनके लिए यह काम कर सकते हैं। 

Exit mobile version