Site icon News Today Chhattisgarh

हो जाये सतर्क, शादी के सीजन में गुंडे – बदमाशों की निगाहे बारात पर, दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के साथ लूटपाट, लाखों का माल लूट ले गए बदमाश, रास्ते में बारातियों से भरी बस की घेराबंदी कर घटना को दिया अंजाम, जाँच में जुटी पुलिस

वैशाली / शादी ब्याह का सीजन शुरू होते ही गुंडे – बदमाश भी सक्रीय हो गए है | वे बारात लूटने के लिए अपना जाल बुन रहे है | एक ताजा मामले में बारातियों से भरी एक गाड़ी पर लुटेरों ने धावा बोल दिया | उन्होंने दूल्हे – दुल्हन समेत कई बारातियों के गहने और नगदी लूट ली | घटना बिहार के वैशाली की है | यहाँ शादी की रस्म अदा करने के बाद जब बारात लौट रही थी तब अचानक एक सुनसान इलाके में बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट की | वे उनका सारा सामान लूटकर चंपत हो गए। घटना महुआ हाजीपुर सड़क के पताढ सुंदर नगर के पास की है। पीड़ितों के शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर गए | लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे |

जानकारी के अनुसार, सराय थाना अंतर्गत पताढ गांव निवासी मनोज कुमार सिंह की पुत्री रागनी की शादी के लिए बारात झारखंड के जमशेदपुर टाटानगर से आई थी | ब्याह के बाद बारातियों को लेकर कुछ वाहन अपने गंतव्य पर लौट गए | बताया जाता है कि दुल्हन के घर के करीब से ही कुछ बदमाश इस वाहन पर नजर गढ़ाए बैठे थे | उन्होंने हाजीपुर महुआ सड़क के सुंदर नगर के पास बारातियों से भरी बस को घेर लिया।

ये भी पढ़े : आज के दिन महाराष्ट्र सरकार को दोहरी मार , अदालत से मिला झटका , मुंबई हाईकोर्ट से कंगना रनौत और सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोसामी की गिरफ्तारी मामले को लेकर कड़ी फटकार , अदालत में शर्मसार हुई महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार

हथियारबंध बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ की | बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा भी और उनकी नगदी और गहने लूट लिए | यहां तक की दूल्हा-दुल्हन को भी नहीं छोड़ा | उन्हें भी मारपीट कर शादी में लाए सारे गहने, कपड़े व अन्य सामान लूट कर भाग गए। पीड़ित बारातियों ने पुलिस को आपबीती सुनाकर एफआईआर दर्ज कराई है |

Exit mobile version