नई दिल्ली / भारतीय रेलवे अक्सर रेलवे फाटक पार करते समय लोगों को सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की हिदायत देता है। बावजूद इसके रोजाना कई लोग लापरवाही बरतते है। इस लापरवाही की वजह से प्रतिदिन रेलवे फाटक पर कई हादसे होते है। हैरानी की बात यह भी है कि रेल मंत्रालय की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग बंद किए गए रेलवे फाटकों के नीचे से निकलकर फाटक पार करते हैं। इस दौरान वे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर रेलवे फाटक पार करने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।
राजेंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि 24 जनवरी को एक शख्स फाटक बंद होने के बावजूद सामने से आ रही एक तेज गति की ट्रेन को देखने के बाद भी रेल की पटरियां पार करने की कोशिश कर रहा था। वो हादसे की चपेट में आने से बाल – बाल बचा। लेकिन उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। इस युवक की जान तो बच गई लेकिन यह हादसा उन लोगों के लिए सबक है जो रेलवे फाटक पर नियमों को अनदेखा करते है।