Site icon News Today Chhattisgarh

बैंकों में जमा अपनी रकम को लेकर हो जाये सतर्क, कोरोना की आड़ में अब बड़े साइबर हमले की साजिश, बैंक खातों में लग सकती है सेंध, भारतीय साइबर सिक्योरिटी की नोडल एजेंसी सीईआरटी- इन को बैंक खातों में ऑनलाइन फिशिंग की आशंका, जारी की एडवाइजरी, ‘एनकॉव2019@ जीमेल.कॉम’ जैसी ईमेल आईडी से खासतौर पर सावधान रहने का निर्देश

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना संक्रमण की आड़ में अब बैंकों में साइबर हमले की आशंका जाहिर की जा रही है | अंदेशा है कि हैकर और साइबर लुटेरे बैंकों और उसके ग्राहकों के खातों से रकम पार कर सकते है| जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी की आड़ में साइबर लुटेरे बडे़ वर्चुअल हमले की साजिश रच रहे हैं। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी कोविड-19 से जुड़ी जानकारी देने के नाम पर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। साथ ही आपकी निजी जानकारियां भी चुरा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि बड़े पैमाने पर ऐसे हमले हो सकते हैं, ऐसे में लोगों को सजग रहना चाहिए।

भारतीय साइबर सिक्योरिटी की नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन ने बैंक खातों में ऑनलाइन फिशिंग की आशंका को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि संभावित साइबर हमले की अंजाम देने वाले ठग खुद को सरकारी विभागों, संस्थाओं और व्यापारिक निकायों से जुड़ा होने का दावा करते हुए आपकी निजी जानकारियां चुराने की फिराक में हैं। लिहाजा बैंक ग्राहक सतर्क हो जाये | वे कोई जानकारी ना दे | वर्ना उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है |

इस एडवायजरी में खासतौर पर कहा गया है कि ठग खुद को उन संगठनों या संस्थाओं के तौर पर दिखा सकते हैं, जो सरकारी वित्तीय मदद वितरण का काम कर रही हैं। एडवायजरी में ‘एनकॉव 2019@जीमेल.कॉम’ जैसी ईमेल आईडी से खासतौर पर सावधान रहने का निर्देश देते हुए इन्हें न खोलने की हिदायत दी गई है।

एडवायजरी के मुताबिक साइबर अपराधी वायरस वाली ईमेल भेज सकता है, जिसमें खुद को कोविड-19 के लिए सरकारी राहत जारी करने वाला अधिकारी बताया जाएगा। ऐसे ईमेल आपको फर्जी वेबसाइट पर ले जाएंगे। वहां आपको कोई फाइल डाउनलोड करने या निजी अथवा वित्तीय जानकारी भरने को कहा जाएगा। ग्राहक ऐसे लोगों से सावधान हो जाये | वे कतई इन पर भरोसा ना करे | वर्ना जरा सी चूक से आपकी जीवनभर की कमाई लुटेरों के हाथों में जा सकती है |

ये भी पढ़े : भारत में चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, गुजरात में चीनी एप डिलीट करने पर मुफ्त में मिल रहा नाश्ता, देश के कई इलाकों में चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान ने पकड़ा जोर

एडवाइजरी में कहा गया है कि बैंक ग्राहकों ने मेल आईडी या अन्य संदेशों में बैंक संबंधी अपनी जानकारी भरी तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन ठगों के पास 20 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल ‘फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद’ की सब्जेक्ट लाइन के साथ आ सकते हैं। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Exit mobile version