हो जाये सावधान : कोरोना के बाद अब इस महामारी का आतंक, कौओं की हो रही मौत, पोल्ट्री फार्म को किया गया बंद, अलर्ट पर ये राज्य

0
12

नई दिल्ली / देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है | वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद थोड़ी राहत मिली नहीं कि अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है | राजस्थान में पिछले दिनों से हो रही कौओं की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू के खतरे की दस्तक से चिंतित सरकार ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। बड़े शहरों के साथ ही टाइगर रिजर्व और घना अभयारण्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब तक करीब 400 कौओं की मौत के साथ ही कुछ मोरों की भी मौत हुई है। हालांकि सरकार अब तक 245 कौओं की मौत की ही अधिकारिक पुष्टि कर रही है। लेकिन जिला स्तर से मिले आंकड़ों के अनुसार सरकार की ओर से बताई जा रही संख्या वास्तविकता से कम है। जयपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है |

वही जयपुर के जलमहल पर करीब 10 कौए मृत मिले, जबकि 5 कौए बीमार अवस्था में मिले हैं | बर्ड फ्लू के जयपुर में दस्तक होने से विभाग के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं | एनजीओ कर्मियों और पशुपालन कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर मृत कौओं को अपने कब्जे में लिया है | कौओं की मौत की इन घटनाओं को लेकर पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है |  विभाग की जांच टीम, जांच के लिए झालावाड़ पहुंच गई है |दूसरी तरफ, बर्ड फ्लू ने मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी है | मध्य प्रदेश के इंदौर में करीब 50 कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है | इंदौर में तीन दिन पहले 50 कौओं के शव मिले थे | इनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है | इसे लेकर संबंधित निकाय अलर्ट पर हैं |

बर्ड फ्लू को लेकर पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े महकमे ने इलाके में अभियान शुरू किया है, जिसके तहत बर्ड फ्लू के लक्षण वाले पक्षियों की पहचान की जाएगी | समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंदौर की चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा गडारिया ने कहा कि एक कॉलेज के कैंपस में करीब 50 कौओं के शव मिले थे | कुछ को जांच के लिए भेजा गया था | जांच रिपोर्ट में इनमें एच5एन8 वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है | उन्होंने कॉलेज परिसर से पांच किलोमीटर के रेडियस में कोल्ड, कफ और बुखार से पीड़ित लोगों को ट्रैस करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है | संदिग्ध मरीजों के स्वैब सैंपल्स लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे |

वहीं, इंदौर वेटरिनरी के डिप्टी डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने कहा कि उसी कॉलेज में 20 और कौओं के शव मिले हैं, जहां 50 मृत पाए गए थे | इनकी जांच रिपोर्ट अभी आनी है | गौरतलब है कि इंदौर जिला कोरोना वायरस की महामारी से भी काफी प्रभावित रहा था | झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी मंदिर में बर्ड फ्लू के कारण बड़ी तादाद में कौओं की मौत हो गई थी | बड़ी तादाद में कौओं की मौत से हरकत में आई पशुपालन विभाग की कोटा संभाग की टीम जांच करने झालावाड़ पहुंची | जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सैनिटाइज भी कराय | साथ ही सभी मृत कौओं को प्रोटोकॉल के मुताबिक गड्ढे खोदकर जलवाया भी, जिससे इलाके में संक्रमण का खतरा नहीं हो |

कोटा संभाग की जांच टीम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इलाके का दौरा किया | प्रशासन ने इलाके के पोल्ट्रीफॉर्म भी बंद करने के आदेश दिए हैं | बर्ड फ्लू की दस्तक के कारण शहरवासियों में डर है | राज्य में किंगफिशर और मैगपाई जैसे पक्षियों की भी मौत हुई है | सबसे ज़्यादा जोधपुर में अब तक 152 कौओं की मौत हुई है | राजस्थान के चीफ़ वाइल्ड लाइफ़ वॉर्डन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर झालावाड़ में कंट्रोल रूम बनाया है | राजस्थान में बर्ड फ्लू के ख़तरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट जारी किया है | सरकार ने कहा है कि जहां भी बर्ड फ़्लू से मौतें हो रही हैं, वहां दूसरे पक्षियों के भी सैंपल लें |    

मालूम हो कि जलमहल झील पर इन दिनों काफी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं | ऐसे में बर्ड फ्लू की दस्तक से प्रवासी पक्षियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है | बता दें कि अब तक झालावाड़ में 100, कोटा में 47, बारां में 72, पाली में 19 और जयपुर के जलमहल पर 10 कौए सहित प्रदेश भर में 245 कौओं की मौत हो चुकी है | बर्ड्स एक्सपर्ट की मानें तो बर्ड फ्लू इंसानों में भी फैलने का डर रहता है |  2017 में देश भले ही बर्ड फ्लू मुक्त घोषित किया जा चुका हो लेकिन तीन साल बाद देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे ही है | 

ये भी पढ़े :भारत में देशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक दिन बताते हुए वैज्ञानिकों को दिया धन्यवाद, कोरोना का अंत अब दूर नहीं, कब और किसे सबसे पहले मिलेगा टीका, कितनी होगी कीमत? जानिए सबकुछ इस खबर में

महामारी का रूप से सकता है बर्ड फ्लू

यह एक वायरल संक्रमण है, जो पक्षियों से पक्षियों में बड़ी तेजी से फैलता है | बर्ड फ्लू इतना खतरनाक है कि कब महामारी का रूप ले ले कोई कह नहीं सकता | संक्रमित पक्षीके संपर्क में आने से इंसानों में भी बर्ड फ्लू फैलने का खतरा रहता है | ये बीमारी संक्रमित मुर्गियों या अन्य पक्षियों के बेहद निकट रहने से ही फैलती है यानि मुर्गी की अलग-अलग प्रजातियों से डायरेक्ट या इन्डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में रहने से इंसानों में बर्ड फ्लू वायरस फैलता है | फिर चाहे मुर्गी जिंदा हो या मरी हुई हो, इंसानों में ये वायरस उनकी आंखों, मुंह और नाक के जरिए फैलता है | इसके अलावा इंफेक्टिड बर्ड की सफाई या उन्हें नोंचने से भी इंफेक्शन फैलता है | जब यह मानव को प्रभावित करता है तो इसे इंफ्लूएंजा कहा जाता है | इस दौरान लोगों को भी सर्तक रहने की आवश्यकता है | यदि मनुष्य में बर्ड फ्लू का प्रभाव होने से ये लक्षण होते हैं |

बर्ड फ्लू के लक्षण

बुखार हमेशा कफ रहना नाक बहना सिर में दर्द रहना गले में सूजन मांसपेशियों में दर्द दस्त होना हर वक्‍त उल्‍टी-उल्‍टी सा महसूस होना पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना सांस लेने में समस्या सांस न आना निमोनिया होने लगता है आंख में कंजंक्टिवाइटिस

क्या कहना है बर्ड्स एक्सपर्ट रोहित गंगवाल का

बर्ड्स एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने बताया कि झालावाड़ में पक्षियों की मौत हुई है, जिसमें बर्ड फ्लू प्रमाणित हुआ है | बर्ड फ्लू के सभी स्ट्रेंज ही घातक होते हैं | यह संक्रमण इंसानों में भी फैलने का खतरा रहता है | बर्ड फ्लू तेजी से पक्षियों में फेल रहा है, जिसकी वजह से काफी संख्या में कौवों की मौत हो गई ह | . झालावाड़ में प्रदूषित वातावरण भी संक्रमण की वजह मानी जा रही है | मृत जीव से यह संक्रमण जल्दी फैलता है | जब एक कौवे की मौत हो जाती है तो काफी संख्या में अन्य कौवे एकत्रित हो जाते हैं, जिससे संक्रमण ज्यादा फैलने का खतरा रहता है. इसीलिए कौवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है |   

ये भी पढ़े : न्यूज़ टुडे की खबर का असर, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में भ्रष्टाचार से घिरे तीन अपर आयुक्त का तबादला, अब भ्रष्टाचार का विकेन्द्रीकरण चर्चा में, मकानों के रजिस्ट्रेशन फीस और जल कर को लेकर ग्राहकों से वसूली गई करोड़ो की रकम की वापसी भी शुरू, हफ्ते भर में अफसरों ने जमा कराये 35 लाख, अभी भी लगभग 10 करोड़ की रकम गायब, देखे दस्तावेजी रिपोर्ट