मास्क नहीं पहनने वाले हो जाये सावधान, यह वीडियो को देखकर लापरवाही करना भूल जाएंगे

0
11

नई दिल्ली / देश में कोरोना के मामले जरूर कम हो रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोरोना अब हमारे बीच से चला गया। पीएम मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन जरूर खत्म हो गया है लेकिन कोरोना अभी नहीं गया है।

उन्होंने कहा था कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएंं और समय-समय पर हाथ धोते रहें। लेकिन इन सबके बावजूद अगर आप लापरवाही दिखा रहे हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें। इसे देखने के बाद आप लापरवाही करना छोड़ देंगे और मास्क पहनना आपकी प्राथमिकता बन जाएगी।

इस वीडियो को ट्विटर यूजर अरविंदर सोइन ने साझा किया है। उन्होंने कैपशन में लिखा कि अब आपको समझ आया? मास्क जरूर पहनिए। इस वीडियो को अब तक 3.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं। सोइन ने आगे लिखा कि यह एक विजुअल आर्ट है और यह एक मजबूत संदेश दे रहा है। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।

सोइन ने कहा कि पहने हुए मास्क को हमेशा कूड़ेदान में ही फेंके और सुरक्षित रहें। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वायरस को देखने के लिए बहुत सारे माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है। वहीं उन्होंने कहा कि इसे काफी जूम करके देखने पर पता चलता है कि आखिर एक मास्क कोरोना को कैसे रोकता है।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में ‘आइटम’ पर नहीं थम रहा विवाद, अब इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मां और बहन के लिए कहे अपशब्द , देखे वीडियों