ग्रेटर नोएडा — नॉलेज पार्क स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रा के परिजनों और साथी छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक छात्रा की मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे उनकी बेटी ने फोन पर बातचीत की थी। लेकिन शाम 5:30 बजे से उसका फोन बंद मिला। शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन ने संवेदनहीनता दिखाई। उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो पुलिस वहां पहले से मौजूद नहीं थी और बिना पुलिस और डॉक्टर की उपस्थिति के शव को हटाया गया।
छात्रा के भाई ने कहा कि मृतका को शिक्षकों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्हें धमकी दी जाती थी कि अगर खुद साइन नहीं करोगी, तो फेल कर देंगे। इसी दबाव में छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
सुसाइड नोट में डेंटल विभाग के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है। यह मामला ओडिशा की एक अन्य छात्रा की आत्महत्या से भी जोड़ा जा रहा है, जिसे यूनिवर्सिटी ने कथित तौर पर दबा दिया था।
