श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के IPL आयोजन के प्रस्ताव पर BCCI का जवाब, पूरी दुनिया थमी हुई है चर्चा का कोई सवाल ही नहीं

0
18

स्पोर्ट्स डेस्क / कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं | हालांकि इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल के 13वें सीजन की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है | लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है इस वक्त आईपीएल पर किसी प्रस्ताव को लेकर चर्चा नहीं की जा सकती है |

बीसीसीआई का कहना है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है ऐसे में किसी प्रस्ताव का कोई मतलब ही नहीं है | बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक आईपीएल के आयोजन पर बात नहीं की जा सकती है |

अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है आईपीएल

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शिम्मी सिल्वा ने कहा था कि उनके देश में कोरोना वायरस के जल्दी खत्म होने के आसार है | इसी प्वाइंट का हवाला देते हुए उन्होंने बीसीसीआई के सामने आईपीएल को होस्ट करने का प्रस्ताव रखा | बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है, ”इस वक्त पूरी दुनिया थमी हुई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है |” बीसीसीआई ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए टालने का एलान किया था |

ये भी पढ़े : क्रिकेट फेन्स की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टला IPL, BCCI ने की आधिकारिक पुष्टि

बात अगर श्रीलंका में कोरोना वायरस की करें तो वहां अब तक करीब 200 केस सामने आए हैं, जबकि भारत में अब तक 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं | भारत में कोरोना वायरस की वजह से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है |