Site icon News Today Chhattisgarh

स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला जायेगा आईपीएल मैच , टिकट नहीं बेचेगी BCCI , महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के अजीबो गरीब फरमान से हैरत में क्रिकेट प्रेमी

मुंबई वेब डेस्क / आप जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि आईपीएल मैच इस बार बगैर दर्शकों के खेला जायेगा | इन मुकाबलों में खिलाडी तो होंगे लेकिन दर्शक दूर दूर तक नजर नहीं आएंगे | महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले के बाद BCCI ने आईपीएल टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है | दरअसल कोरोना के खौफ के चलते स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर ही पाबंदी लगा दी गई है | हालांकि तमाम मैचों का प्रसारण टीवी पर होगा | लोगों को सरकार का यह फैसला अजीबोंगरीब लग रहा है | उनकी दलील है कि दर्शकों पर पाबंदी लगाने के बजाये आईपीएल की तिथियों पर परिवर्तन किया जाना मुनासिब होता | 

महाराष्ट्र कैबिनेट ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के मैचों के लिए मंजूरी दे दी है, लेकिन बिना दर्शकों के। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर कैबिनेट ने यह फैसला किया है | कहा गया है कि मुंबई में आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के होंगे। इस प्रपोजल पर बुधवार को स्टेट कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हुई।बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसे लेकर विधानसभा में बयान जारी करेगी। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5 मामलों की मंगलवार को पुष्टि हुई है | इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है | सरकार को अंदेशा है कि आईपीएल मैच के दौरान भी कोरोना का खौफ नजर आएगा | कही यह क्रिकेट प्रेमियों पर भारी ना पड़ जाए , इसे लेकर चर्चा की गई । महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ”हम कोरोनो वायरस के मद्देनजर सभी तरह की सावधानियां बरतना चाहते हैं। हमने फैसला किया है कि राज्य में अब से कभी भी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही हमारी लोगों से अपील है कि वह भी किसी भीड़ वाली जगह पर एकत्रित होने से बचें। कैबिनेट मीटिंग में आईपीएल पर चर्चा हुई और साथ ही फैसल लिया गया कि आईपीएल टूर्नामेंट को तभी इजाजत मिलेगी, जब दर्शकों को टिकट नहीं बेची जाएंगी।”

आईपीएल को लेकर एक अन्य मंत्री ने बताया कि बीसीसीआई को इसमें कोई परेशानी नहीं है | उन्होंने बताया कि आईपीएल मैचों की टिकट नहीं बेची जाएगी । उनके मुताबिक आईपीएल की कमाई ज्यादातर दूसरे सोर्स जैसे टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट, वेबसाइट और विज्ञापन के जरिए होती है, जो इस साल मदद करेंगी। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बारे में स्टेट कैबिनटे को जानकारी दी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।”

इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयान में कहा था कि देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन बाद में किया जाएगा। टोपे ने कहा था, “जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। ऐसे आईपीएल आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है। इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए।”

उधर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएंगे। गांगुली ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है | फ़िलहाल जोर दिया जा रहा है कि आईपीएल एक माह बाद आयोजित हो | ताकि गर्मी के चलते कोरोना वायरस का असर और संक्रमण प्राकृतिक रूप से खत्म हो जाये | 

Exit mobile version