बस्तर सांसद दीपक बैज मंत्री कवासी लखमा ने किया सुकमा जिला के तोंगपाल मारेंगा पुल व काॅलेज भवन का लोकार्पण , 2.50 लाख के पुल निर्माण से दर्जन भर गाँव जुड़े मुख्य मार्ग से

0
11

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र दौरे के बाद मंत्री कवासी लखमा बितें दिन सुकमा जिला के तोंगपाल मारेंगा के बारू नदी में बने ढाई करोड़ की लागत की पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज व मंत्री साथ थे । सांसद मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं नेता के साथ तोंगपाल के काॅलेज भवन का उद्घाटन करते हुए। बारू नदी में बने पुल निर्माण का लोकार्पण किया। 2015 में नक्सलियों ने पुल निर्माण की मांग करने वाले सदाराम नाग व गाँव वालों को अगवा करते हुए सदाराम नाग की हत्या कर दी गई थी। नक्सलीयों के द्वारा हत्या किए सदाराम नाग की प्रतिमा का भी इस दौरान नेताओं ने अनावरण किया।

इस दौरान बस्तर के इन दो दिग्गज नेताओं ने पूर्व के सरकार के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए काॅलेज भवन निर्माण व पुल निर्माण के फायदे बताते हुए। क्षेत्र की हर समस्याओं व किए गये वादों पर अपनी उपलब्धियों को गिनाया। मंत्री कवासी लखमा व सांसद ने उक्त कार्यक्रमें में मौजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैने हमेशा से क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया ।

वहीं इस पुल निर्माण से यहां के लोगो को बहुत फायदा होगा । आज लिटीरास, गादीरास, पेदारास समेत अनेक गाँव सीधे मुख्य मार्ग व जिला कार्यालय से जुड़े गयें हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है और विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। तोंगपाल को जनपद बनाने व नवीन कालेज को डेबरीधूर के नाम पर की गई मांग को मुख्यमंत्री से कहकर इसे पूर्ण करवाने के साथ साथ एलेंगनार तक सड़क निर्माण कर उसका नाम भी डेबरीधूर के नाम पर करने की घोषणा की ।