बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो ,आईजी सुंदरराज पी. ने सुकमा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर कलेक्टर एसपी व नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ मिलकर प्रभावितों से जाना हाल चाल , बाढ़ में कार्यरत बचाव दल हुए सम्मानित

0
9

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा /  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बितें दिनों आये बाढ़ की क्षतिपूर्ति का जायजा लेने आज बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने सुकमा जिला का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर चंदन कुमार एसपी शलभ सिन्हा सुकमा मौजूद थे । आला अधिकारियों ने झापरा कुम्हाररास एनएच 30, बाईपास का जायजा लेते हुए वार्ड क्रमांक 13, शबरी नगर के बाढ़ प्रभावितों से चर्चा करके उनका हाल-चाल जाना । प्रभावितों ने पानी आने से डर व होने वाले तकलीफ़ों को संज्ञान देते हुए ।

बाढ़ के समय जिला व नगरीय प्रसाशन के कार्य की तारीफ करते बाढ़ के दौरान कलेक्टर चंदन कुमार व उनकी टीम द्वारा हमारा सामान बर्बाद न हो इसके लिए पहले से ही वाहनों की व्यवस्था कर देने की बात कहीं । जिस पर कमिश्नर ने खुशी जाहिर करते हुए जिला व नगरीय प्रसाशन के कार्यो की तारीफ की । तत्पश्चात कमिश्नर व आईजी ने कोविड केयर सेंटर पहुँचकर प्रभारियों से चर्चा की और कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहें प्रयासों के बारें में जिले के अधिकारियों से जानकारी ली । उसके बाद सभी अधिकारियों ने तुंगल बांध पहुंचे । जहां अधिकारियों ने विपरित परिस्थितियों में भी दिन-रात बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी डयूटी पर तैनात रहे जवानों को सम्मान किया गया ।  इस दौरान आला अधिकारियों सहित सीसीएफ मोहमद शाहिद भी मौजूद थे ।

पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बस्तर कमिश्नर के दौरे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू व उपाध्यक्ष आयशा हुसैन ने वार्ड क्रमांक 3, 6,11,12 व 13 में रिटेनिंग वाल बनाने के लिए मांग पत्र कमिश्नर को सौंपा। जिसपर उन्होंने जल्द स्वीकृति देने की बात कही । इस दौरान आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि पार्षद तरुण जायसवाल व बाबा हुसैन भी उपस्थित थे।

राम वन गमन निर्माणाधीन स्थल का लिया जायजा

राम वन गमन स्थल रामाराम मंदिर परिसर में भविष्य में निर्माण होने वाले पर्यटक स्थल का भी कमिश्नर व आईजी ने अवलोकन किया। इस दौरान उक्त स्थल पर शिक्षा की ललक लिए पेड़ के नीचे बैठ अध्ययनरत दो बालकों को देख अभिभूत होते हूए कमिश्नर व आईजी ने उनसे बात की। और नक्सल क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा दिए जाने वाले पढ़ाई तुंहर द्वार अभियान ऑनलाइन क्लासेज की जानकारी ली जिस पर दोनों बालकों ने उसी के तहत यहाँ आ कर एकांत में पढ़ाई करने की बात कही ।