Monday, September 23, 2024
HomeCrimeहैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब और...

हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब और कच्चा माल बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

झांसी / उत्तर प्रदेश पुलिस ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर झांसी जिले के बाहरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और कच्चा माल बरामद किया है | इस छापेमारी में पुलिस ने ड्रोन कैमरों और जेसीबी मशीनों की मदद ली थी | यहां के पडरी गांव में पुलिस को ऐसा हैंडपंप मिला है, जो जमीन के अंदर बने शराब के बैरलों से जुड़ा था | पुलिस को यहां 50 बैरल में 10 हजार लीटर कच्चा माल मिला है |

जिला मजिस्ट्रेट झांसी आंद्रा वामसी ने बताया कि प्रशासन ने पिछले दो दिनों में 1,245 लीटर अवैध देशी शराब और 14 हजार किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है | उन्होंने कहा कि, “हम किसी भी परिस्थिति में अवैध और नकली शराब का निर्माण या बिक्री नहीं होने देंगे | इसकी खपत से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है और सरकारी खजाने को भी नुकसान होता है | हम समय-समय पर इस तरह के ठिकानों पर लगातार छापेमारी करेंगे |” जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल ने फोन नंबर जारी कर लोगों से कहा है कि वे जारी किए गए नंबरों पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के बारे में सूचित करें | फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोयले की कालिख से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का दामन होने लगा काला , गब्बर सिंह टेक्स के कितने भागीदार ? राज्य के आधा दर्जन जिलों में सरकारी संरक्षण में कारोबारियों और उद्योगपतियों से 25 रूपये टन की दर से गैर कानूनी वसूली , रोजाना करोड़ों रूपये आखिर किसकी तिजोरी में ? 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img