Site icon News Today Chhattisgarh

लॉकडाउन में बाल- दाढ़ी काटने से नाई का इनकार, ग्राहक ने कर दी हत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया, आरोपियों की तलाश में पुलिस 

पटना वेब डेस्क / देश में भले ही शराब की दुकान खोल दी गई हो लेकिन सेलून – नाई की दुकान के दरवाजे बंद है | लगभग डेढ़ माह से लोगो की हजामत नहीं बनी है | घर में कैद लोग बाबाओं का रूप ले चुके है | लंबी चौड़ी दाढ़ी मूंछे और सिर पर बाल, लोगो का चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया है| दरअसल कोरोना से निपटने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से नाई की दुकान लंबे आरसे से बंद है | लॉकडाउन 3.0 में सरकार की ओर से थोड़ी रियायत दी गई है, लेकिन सैलून-स्पा पर पूरी तरह पाबंदी है. इस बीच बिहार के बांका जिले में एक नाई की हत्या का मामला सामने आया है | बताया जाता है कि इस नाई ने हेयर कटिंग से इंकार कर दिया था | इसके बाद छिड़े विवाद में इस शख्स की हत्या कर दी गई |  

घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव की है | यहां रहने वाले दिनेश ठाकुर नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में फेंक दिया गया | बताया जा रहा है कि नाई की हत्या इस वजह से की गई क्योंकि उसने बाल-दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़े : Boys Locker Room: इंस्टाग्राम चैट समूह मामले में एक छात्र गिरफ्तार, चैटिंग में शामिल अन्य छात्रों की भी हुई पहचान, मोबाइल फोन बरामद, गैंगरेप की प्लानिंग कर रहे थे स्कूली छात्र

फिलहाल मृतक की पत्नी मुसा देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है | पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है | ये घटना उसी गांव की है जहां पिछले दिनों 23 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था | हालांकि उनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है | लेकिन मारे खौफ के गांव की सभी दुकाने बंद है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में लाखों सरकारी-गैर सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की जान जोखिम में , WHO और भारत सरकार के प्रतिबंध के बावजूद घातक केमिकल का छिड़काव , स्किन कैंसर , एलर्जी , फेफड़ों की बीमारी , आँखों और गले की बीमारी का खतरा , देशभर में रोक के बावजूद राज्य में घातक केमिकल का सरकारी संरक्षण में छिड़काव , देखे पाबंदी आदेश 

मुसा देवी ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग उनके पति से लगातार बाल-दाढ़ी बनाने के लिए कह रहे थे. लॉकडाउन के चलते वो उन्हें इनकार कर दे रहे थे | इसी वजह से गांव के कुछ दबंगों ने उनकी हत्या कर दी | 

Exit mobile version