छत्तीसगढ़ में एकजुट होने लगा नाई समुदाय, घर जाकर दाढ़ी – मूंछे और बाल बनाने पर लगेगा 25 हज़ार का जुर्माना, राजनांदगांव से शुरुआत, देखे वीडियो

0
8

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / राजनांदगांव से अजीबो गरीब खबर आ रही है | यहाँ नाई समुदाय ने अपना संगठन खड़ा कर चौंकाने वाला फैसला लिया है | इसके मुताबिक अब कोई नाई घर जाकर किसी की हजामत बनाएगा या फिर दाढ़ी – मूंछे और बाल सेट करेंगे, ऐसे व्यक्ति पर सामाजिक दंड लगेगा | इस दंड के तहत 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा | 

ये भी पढ़े : हाय-हाय ये मज़बूरी :  कोरोना की आर्थिक मार , आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया , कोविड-19 की वजह से 80 फीसदी भारतीयों की कमाई घटी, इन राज्यों पर पड़ा सबसे बुरा असर , सीएमआई के सर्वे से हुआ खुलासा 

जिले के सैलून संचालकों (नाई समुदाय से जुड़े व्यक्तियों) ने ऐलान किया है कि अब कोई भी नाई किसी भी अधिकारियों के बंगले या किसी के घर जाकर दाढ़ी बाल नही काटेगा | हालाँकि लॉक डाउन के कारण सेलून बंद होने से उत्पन्न रोजी रोटी की समस्या से निपटने के लिए शासन प्रशासन से निवेदन किया जावेगा |

https://www.youtube.com/watch?v=jLLKk6BxWrc