बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना पड़ा महंगा, लाइन अटैच हुआ सिपाही, हाथों में नोटों की गड्डी को लेकर जाँच शुरू, देखे वीडियो

0
13

वायरल डेस्क / बार बालाओं के साथ अश्लीलता परोसने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है | इस सिपाही का नाम कमलेश पाल बताया जा रहा है | दरअसल एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया है | हाथों में नोटो की गड्डिया लेकर स्टेज पर यह सिपाही बार बालाओं के साथ अश्लीलता भरा डांस कर रहा था |

https://youtu.be/B-MjlgAOxbA

पुलिस अब यह पता लगाएगी कि नोटों की गड्डियां आखिर उसके पास कहाँ से आई ? उत्तर प्रदेश में कोविड 19 के मद्देनजर इस तरह के सार्वजिनक कार्यक्रमों पर रोक है | वायरल वीडियो से साफ़ हो रहा है कि इस नियम की धज्जियां तोड़ते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था | उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बेड़ियागाड़ा गांव में बार बालाओं की मस्ती का यह मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है |