Bank Holiday : मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0
16

Bank Holiday : हर साल मार्च का महीना बैंकिंग के लिए बेहद खास होता है. दरअसल, यह वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है. ऐसे में कामकाज को लेकर बैंकों में प्रेशर होता है. फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद अगल महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

03 मार्च 2023: चापचर कूट
05 मार्च 2023: रविवार.
07 मार्च 2023: होली/ होलिका दहन/ धुलेंदी/ डोल जात्रा
08 मार्च 2023: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग
09 मार्च 2023: होली
11 मार्च 2023: दूसरा शनिवार
12 मार्च 2023: रविवार
19 मार्च 2023: रविवार
22 मार्च 2023: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च 2023: चौथा शनिवार
26 मार्च 2023: रविवार
30 मार्च 2023: राम नवमी

डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है