दिसंबर में भी कई दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने भी लगाई मुहर , कही स्थानीय तीज त्यौहार तो कही राष्ट्रीय पर्व को लेकर छुट्टियां , देखें छुट्टियों की लिस्ट

0
8

नई दिल्ली / दिसंबर माह की शुरुआत ही कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियों से हो रही है | दरअसल इस माह भी तीज त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व को लेकर छुट्टियों की रुपरेखा तय कर दी गई है भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है | RBI के मुताबिक इस साल दिसंबर के महीने में कुछ दिन बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिनों में स्थानीय पर्वों के अनुसार भी होती हैं | आमतौर पर कई राज्यों में एक साथ तो कई राज्यों में परिवर्तित तिथि पर छुट्टी होती है | लिहाजा कहा जाता है कि सभी बैंकों में एक समान छुट्टियां नहीं होती हैं। बैंकिंग छुट्टियां खास राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती हैं।

जानकारी के मुताबिक इस माह 25 दिसंबर  दिन शुक्रवार को देश भर में क्रिसमस की छुट्टी है। इस दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। RBI इस दिन को नेगोसिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे के तहत अवकाश के रूप में अनुमति देता है | जबकि दिसंबर 2020 के महीने में 1 दिसंबर: को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर तेलंगाना में छुट्टी है | इसी दिन  1 दिसंबर को स्टेटर इनोगरेशन डे- के मौके पर नागालैंड व स्वदेशी विश्वास दिवस पर अरुणाचल प्रदेश में छुट्टी है | 3 दिसंबर को कनकदास जयंती के चलते कर्नाटक में छुट्टी है | जबकि  विश्व विकलांग दिवस पर त्रिपुरा में और सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे | इसी तर्ज पर 5 दिसंबर को  शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिन पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छुट्टी है |

जबकि 12 दिसंबर को सेकेंड सटरडे होने के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे | 12 दिसंबर को  पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा की जयंती पर और 17 दिसंबर को लोसोन्ग / नमोसोंग के मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों के बैंक बंद रहेंगे | 18 दिसंबर को यू सोसो थाम / लोसॉन्ग / नमसॉन्ग की पुण्यतिथि  पर मेघालय समेत असम के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे | इसी दिन गुरु घासीदास जयंती पर छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और केंद्र शासित चंडीगढ़ के बैंक बंद रहेंगे | 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे |  24 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार के चलते कई राज्यों में बैंको की स्थानीय छुट्टी रहेगी |

जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है | 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे | 30 दिसंबर को तमू लोसार के मौके पर  सिक्किम और  यू किआंग नंगबाह जयंती पर  मेघालय समेत पुर्वोत्तर राज्यों के बैंक बंद रहेंगे | कई राज्यों में इस बार 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या को ध्यान में रखते हुए बैंकों के कामकाज का समय घटाया गया है |